scriptपेयजल आपूर्ति पर संशय, जानें वजह | Skepticism on drinking water supply | Patrika News

पेयजल आपूर्ति पर संशय, जानें वजह

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 30, 2018 12:33:28 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

खराब मोटर को सुधार के लिए लिंगा पहुंचाया

Skepticism on drinking water supply

Skepticism on drinking water supply

छिंदवाड़ा. कन्हरगांव डैम के डैड स्टोरेज के पानी को नहर के माध्यम से भरतादेव फिल्टर प्लांट तक पहुंचाने में लगी दो मोटरों में से एक के खराब हो जाने के दूसरे दिन शनिवार को डैमेज कंट्रोल के प्रयास हुए। खराब मोटर को सुधार के लिए लिंगा पहुंचा दिया गया। उसके स्थापन्न के लिए पीएचई से 40 एचपी को मोटर को मंगवाकर लगवाया गया। देर शाम तक मोटर पंप की फिटिंग चलती रही। इससे रविवार सुबह होने वाली आपूर्ति पर संशय बना रहा।
शहर में पेयजल संकट के बीच नगर निगम डैड स्टोरेज से पानी निकालकर एक दिन के अंतराल में पेयजल आपूर्ति कर रहा है। एेसे में डैड स्टोरेज की एक 30 एचपी की मोटर के बिगडऩे से आपूर्ति का सिस्टम लड़खड़ा गया। नगर निगम ने आनन-फानन में 10-10 एचपी की दो नई मोटरों को खरीदकर लगवाया। वहीं पीएचई विभाग से 40 एचपी की मोटर को बुलवाया गया। इस मोटर को लगाने के लिए मैकेनिक देर शाम तक जुटे रहे। इससे देर रात तक भरतादेव फिल्टर प्लांट पूरी क्षमता से नहीं चल पाया और शहर की पेयजल टंकियां के भरने की प्रक्रिया प्रभावित रही। इससे रविवार को कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका है। निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले का कहना है कि तमाम प्रयास कर रविवार को सुबह नलों में पानी पहुंचाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो