Smuggling : हाईवे छोड़ गांव के रास्ते से निकल रहे तस्कर
लोधीखेड़ा थाना पुलिस ने मुक्त कराए गोवंश

छिंदवाड़ा/ गोवंश तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए नया रास्ता ढूंढ निकाला है। छिंदवाड़ा-नागपुर नेशनल हाईवे से होते हुए नागपुर न जाते हुए अब गोवंश से भरे वाहन रामाकोना के समीप से रंगारी होते हुए निकलते हैं। शुक्रवार सुबह लोधीखेड़ा थाना पुलिस को गोवंश से भरे वाहन के आने की सूचना सुबह करीब सात बजे मिली। पुलिस पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद थी, लेकिन ट्रक के चालक ने रामाकोना के समीप से रास्ता बदल दिया। इसके बाद भी वे पुलिस से नहीं बच पाए।
लोधीखेड़ा टीआइ मनीषराज सिंह भदौरिया ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमएच 12 पीक्यू 6835 को शुक्रवार दोपहर पीछा कर रंगारी गांव के समीप पकड़ा गया। पुलिस की गतिविधि देख तस्कर वाहन छोडकऱ फरार हो गए। ट्रक के अंदर 26 गोवंश थे जिनमें से दो की मौत हो चुकी थी और 24 जिंदा थे। सभी गोवंश को गोशाला भेजा गया। ट्रक को जब्त कर अज्ञात के खिलाफ गोवंश वद्य प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है। टीआइ भदौरिया ने बताया कि गोवंश तस्कर अब हाईवे की बजाए ऐसे रास्ते का इस्तेमाल कर रहे हैं जो गांव से होकर निकलते हैं। लोधीखेड़ा थाना की टीम जगह-जगह तैनात थी। इसके कारण तस्कर अपनी चाल में कामयाब नहीं हो पाए।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज