scriptछात्राओं ने कलेक्टर से मांगी साइकिल | sought bicycle from the collector | Patrika News

छात्राओं ने कलेक्टर से मांगी साइकिल

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 18, 2016 11:51:00 pm

Submitted by:

mantosh singh

घर से स्कूल डेढ़ किमी दूर है। रोज आने-जाने में आधा घंटे का समय लग जाता
है। इससे परेशान होकर चार बालिकाओं ने सीधे कलेक्टर जेके जैन से साइकिल
मांग ली।

chhindwara

chhindwara

 
छिंदवाड़ा . घर से स्कूल डेढ़ किमी दूर है। रोज आने-जाने में आधा घंटे का समय लग जाता है। इससे परेशान होकर एक ही परिवार की चार बालिकाएं मंगलवार को स्कूल से छुट्टी लेकर सीधे कलेक्टर जेके जैन के पास पहुंचीं और उनसे साइकिल मांग ली। इन बालिकाओं के अबोध मन में उठे विचार और उनकी इच्छाशक्ति को देखकर कलेक्टर भी सोच में डूब गए। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे उनके स्कूल में साइकिल पहुंचा देंगे।
 चौकसे कॉलोनी में रहने वाली योगिता सोनी जवाहर कन्या स्कूल में कक्षा आठवीं की छात्रा है। उसके साथ छोटी बहनें देवी, पिंकी और पूनम भी पढ़ती हंै। माता-पिता मजदूरी करते हैं। मुश्किल से गुजारा होता है। चारों बहनें रोज घर से पैदल आती-जाती हंै।
अचानक मन में साइकिल का विचार बनाया। पिछले मंगलवार को साइकिल का आवेदन तैयार किया और कलेक्ट्रेट में दिया। उस पर कुछ नहीं हुआ तो सीधे इस बार जनसुनवाई में पहुंच गईं और कलेक्टर से साइकिल मांग ली। जनसुनवाई में जिन्होंने भी इन बालिकाओं के साहस और इच्छाशक्ति को देखा, उनकी सहानुभूति उमड़ पड़ी।

150 आवेदनों की सुनवाई

कलेक्टर जेके जैन ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के 150 आवेदनों की सुनवाई की और शिकायतों का निराकरण किया। इनमें मुख्य रूप से मक्का की फसल खराब होने पर फसल बीमा दिलाने और नक्शा दुरुस्त कर भू-अर्जन की राशि दिलाने की मांग प्रमुख रही।

जनसुनवाई में ये भी खास

1.तिवड़ाकामथ के लोगों ने बाडाबोह में नियुक्त कोटवार की नियुक्ति निरस्त करने की मांग की।
2.पातालकोट के ग्राम कौडिय़ा ढाना के ग्रामीणों ने माध्यमिक स्कूल और छात्रावास खोलने के लिए आवेदन दिया।
3.गांगीवाड़ा के ग्रामीणों ने हैंडपम्प लगाने और पानी टंकी बनवाने एवं राशन दुकान के सामने टीन शेड की मांग की।
4.जनपद शिक्षा केन्द्रों पर एमपी कॉन लि. कम्पनी भोपाल के माध्यम से लेखापाल के पद पर कार्यरत व्यक्ति के मानदेय में बढोत्तरी की मांग की।
5.सलकनी निवासी रामशंकर शर्मा ने नहर निर्माण में खेत को हुए नुकसान का मुआवजा देने और मरम्मत की मांग की।
6.इलेक्ट्रिक व्यवसायी राहुल जैन ने आदिवासी छात्रावासों में बकाया 65 हजार रुपए बिल भुगतान न होने की शिकायत की।
7.जनसुनवाई में 13 दीन-हीन ग्रामीणों को कपड़े उपलब्ध कराए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो