छिंदवाड़ा

आराध्य मां कर्मा देवी की विशेष पूजा अर्चना

कार्यक्रम में मां कर्मा की शोभायात्रा का शुभारंभ का सुबह 9 बजे हुआ।

छिंदवाड़ाMar 14, 2018 / 05:43 pm

mantosh singh

छिंदवाड़ा. अमरवाड़ा. नगर साहू सभा ने समाज की आराध्य देवी मां कर्मा के जन्म महोत्सव पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मां कर्मा की शोभायात्रा का शुभारंभ का सुबह 9 बजे हुआ। नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शोभायात्रा का समापन कर्मा मंदिर जगतदेव में महाआरती एवं भोजन प्रसाद के साथ हुआ।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान साहू समाज द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन समाज के कोषाध्यक्ष सुरेश साहू ने किया। कार्यक्रम को समाज संरक्षक प्रहलाद साहू, अध्यक्ष बालकिशन साहू, सतीश सन्तु साहू, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर तुलसीराम साहू, लक्ष्मी साहू, नर्बदा साहू, मूलचंद साहू, सीताराम साहू, मोहन साहू, गणेश साहू, उपाध्यक्ष गोपाल साहू, संतोष साहू, सुखदयाल साहू, सचिव दिनेश साहू, सहसचिव डॉ. गणेश साहू, सरला साहू, नैना साहू, गीतांजलि साहू, दीपिका साहू, सुनील साहू, सुमेरचंद साहू, जगदीश साहू, मोहन साहू, पचकौड़ी साहू, नीलेश साहू, विनोद साहू, ओमप्रकाश साहू, बंटी साहू, प्रकाश साहू, दिलीप साहू मौजूद रहे। आभार प्रदर्शन पप्पू साहू ने किया।
जुन्नारदेव.साहू समाज की आराध्य मां कर्मा की जयंती के अवसर पर साहू समाज ने पुरानी बस्ती वार्ड क्रं. 1 मे स्थित मां कर्मा मंदिर से शोभायात्रा निकाली जो नगर भ्रमण करते हुए संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंची है। शोभा यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान डीजे और बाजों की धुनों पर सैकड़ों साहू समाज के युवा, बजुर्ग, बच्चों सहित महिलाएं झूमती रहीं।
शोभायात्रा के दौरान नन्हें मुन्नों द्वारा आकर्षक वेषभूषा धारण की गई थी जिसमें नन्हें बच्चे कृष्ण और राधा की वेशभूषा में आकर्षण का केन्द्र रहें। वहीं हाथों में तलवार थामे घोड़े की सवारी करती युवती भी शोभा यात्रा के दौरान आकर्षण का केन्द्र रहीं। कार्यक्रम में बतौर अतिथि शंभुदयाल साहू अध्यक्ष साहू समाज हरई उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों में रमेश साहू, गणेश साहू, भुवनलाल साहू, नत्थूलाल साहू, रामा साहू, डालचंद साहू, केशवप्रसाद साहू, मूलचंद साहू, श्याम साहू, मनीराम साहू नवेगांव सहित समाज के लोग उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.