scriptमप्र बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप के लिए इन खिलाडिय़ों का हुआ चयन | sports | Patrika News

मप्र बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप के लिए इन खिलाडिय़ों का हुआ चयन

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 16, 2019 01:09:14 pm

Submitted by:

ashish mishra

इस अवसर पर अतिथि इंद्रजीत सिंह बैस, मनोज मेनन, दीपक मिश्रा, अभिषेक राठौर मौजूद रहे।

patrika

मप्र बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप के लिए इन खिलाडिय़ों का हुआ चयन

छिंदवाड़ा. जिला बॉडी बिल्डिंग स्पोट्र्स फिजिक एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को मध्य प्रदेश बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप के लिए जिला टीम का चयन वल्र्ड वाइड जिम में किया गया। इस अवसर पर अतिथि इंद्रजीत सिंह बैस, मनोज मेनन, दीपक मिश्रा, अभिषेक राठौर मौजूद रहे। चैम्पियनिशप प्रदेश एसोसिएशन अध्यक्ष रविकांत अहिरवार व सचिव मो. शफीक खान के नेतृत्व में सागर में 20 जनवरी से होगी, जिसमें जिले के दस चयनित खिलाड़ी हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। जिला एसोसिएशन के सचिव विक्रांत अहिरवार ने बताया कि चैम्पियनशिप में डेढ़ लाख रुपए कैश प्राइज रखा गया है। साथ ही खिलाडिय़ों को नेशनल स्तर की सुविधा दी जाएगी। जिले के चयनित सीनियर वर्ग के खिलाडिय़ों में शैलेंद्र उइके, यासीन, विक्की चौहान, किशन, लातेश नितेश गोदरे, घनश्याम सोनी, शुकांत, संतोष, मेंस फिजिक में राजन विश्वकर्मा, रोहित आम्रवंशी शामिल हैं। सभी खिलाडिय़ों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एसोसिएशन के पदाधिकारी आशीष राजपूत, बिंदेश्वरी पाल, सनत उसरेठे आदि ने शुभकामनाएं दीं। टीम के कोच गोविंद चौहान व मैनेजर राजा बुनकर होंगे।
जिला वेटलिफ्टिंग संघ की बैठक आज
जिला वेटलिफ्टिंग संघ द्वारा 26 एवं 27 जनवरी को मप्र वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में बैठक बुधवार को स्टेडियम ग्राउंड बैडमिंटन हॉल में शाम पांच बजे से रखी गई है। अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बैस ने बताया कि बैठक में प्रतियोगिता के सम्बंध में चर्चा कर रूपरेखा बनाई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो