scriptखिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन कर किया मतदान के लिए जागरूक | sports | Patrika News

खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन कर किया मतदान के लिए जागरूक

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 17, 2019 01:35:15 pm

Submitted by:

ashish mishra

मतदान जागरुकता अभियान चलाया गया।

patrika

खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन कर किया मतदान के लिए जागरूक

छिंदवाड़ा. खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा ओलम्पिक स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित ग्रीष्म कालीन बैडमिंटन खेल प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदान जागरुकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर लोक सभा निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षक ज्योति कलश, सतीष महादेव लोखंडे एवं विधान सभा निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षक भाग्यश्री बनाइत, कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा, अपर कलेक्टर अनुराग सक्सेना, नगर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले, एसडीएम अतुल सिंह, प्रदूषण विभाग के सुनील श्रीवास्तव, जिला खेल अधिकारी सुनीता यादव, स्कूल शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी एचएस झिरवार सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। सभी ने मतदाता जागरूकता के लिए खिलाडिय़ों को संदेश दिया साथ ही सभी खिलाडिय़ों से आव्हान किया की वे अपने परिवार के सदस्यों को मतदान के लिए प्रेरित करें। सभी 29 अपै्रल को आवश्यक रूप से मतदान करें। प्रेक्षक ने बैडमिंटन खिलाडिय़ों का मैच देखा एवं उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामना दी। संचालन कोच जावेद खान ने किया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में पहले दिन 60 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस अवसर पर कोच टोनी मेहता, आदित्य ठाकुर, अतिकेश मेहता, पियुष जाधव सहित अन्य मौजूद रहे। जिला बैडमिंटन संघ के मार्गदर्शन में निशुल्क बैडमिंटन खेल का प्रशिक्षण शाम 5 से 7 बजे तक दिया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए इच्छुक खिलाड़ी स्टेडियम में पहुंचकर अपना पंजीयन करा कर प्रवेश ले सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो