script

प्रदेश के खेल एकेडमी में प्रवेश के लिए चयन 20 से

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 17, 2019 01:39:57 pm

Submitted by:

ashish mishra

खिलाडिय़ों को आयु, निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

City players can claim for sport special prize

City players can claim for sport special prize


छिंदवाड़ा. खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मप्र खेल एकेडमी में प्रवेश हेतु प्रतिभा चयन का आयोजन किया जा रहा है। खेल अधिकारी सुनीता यादव ने बताया कि प्रतिभा चयन के लिए खिलाडिय़ों को आयु, निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। प्रदेश के राज्य खेल एकेडमी ग्वालियर में 20 एवं 21 अप्रैल को एथलेटिक्स, जुडो, रेसलिंग, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, तैराकी, शुटिंग खेल एवं गैरी सरोवर भिंड में वॉटर स्पोट्र्स के लिए खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। वहीं 23 एवं 24 अप्रैल को नेहरू स्टेडियम इंदौर में एथलेटिक्स, रेसलिंग, ताइक्वांडो, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, जुडो, तैराकी के लिए एवं महानंदा खेल परिसर, उज्जैन में 25 अप्रैल को जुडो, रेसलिंग, बॉक्सिंग, तैराकी एवं वॉटर स्पोट्र्स के लिए चयन किया जाएगा। 26 एवं 27 अप्रैल को तात्या टोपे स्टेडियम, भोपाल में एथलेटिक्स, जुडो सहित अन्य खेल के लिए, 1 एवं 2 मई को रानीताल खेल जबलपुर में रेसलिंग, बॉक्सिंग सहित अन्य खेल के लिए एवं 10 मई को रीतुराज पार्क रीवा में वॉटर स्पोट्र्स सहित अन्य खेल के लिए चयन किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो