scriptवेट लिफ्टिंग खिलाड़ी सीख रहे नई तकनीक | sports | Patrika News

वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी सीख रहे नई तकनीक

locationछिंदवाड़ाPublished: May 11, 2019 12:36:23 pm

Submitted by:

ashish mishra

समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

patrika

वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी सीख रहे नई तकनीक


छिंदवाड़ा. जिला वेट लिफ्टिंग संघ द्वारा जिले में पहली बार निशुल्क वेट लिफ्टिंग समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि संघ अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बैस ने फीता काटकर किया। संघ सचिव रविकांत अहिरवार ने बताया कि 30 दिवसीय समर कैंप का उद्देश्य वेट लिफ्टिंग खिलाडिय़ों को अधिक से अधिक लाभान्वित करना है। जिससे वह अच्छे खिलाड़ी बनकर जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने बताया कि कैंप में खिलाडिय़ों को वेट लिफ्टिंग के विभिन्न तकनीक से पारंगत किया जाएगा। प्रशिक्षक विक्रांत अहिरवार, मुकेश धुर्वे, राकेश मात्रे, लता क्षेत्री खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग देंगे। शुभारंभ पर प्रशिक्षकों के साथ ही कैंप में भाग लेने वाले 60 महिला-पुरुष खिलाड़ी, राज्यस्तरीय स्पर्धा में मैडल प्राप्त करने वाले अर्श कुरैसी, एतेशाम उवेश, राजकुमार उइके, शुभम, पूजा तिवारी मौजूद रहे।
इन तीन जगहों पर मिलेगी ट्रेनिंग
निशुल्क वेट लिफ्टिंग कैंप शहर के वर्मा काम्पलेक्स स्थित वल्र्ड वाइड जिम, शुक्ला ग्राउंड एवं वल्र्ड वाइड लेडीज फिटनेस सेंटर चंदनगांव में आयोजित किया जाएगा। लेडिज फिटनेस सेंटर में ट्रेनर लता क्षेत्री एवं पूजा तिवारी महिलाओं को प्रशिक्षण देंगी।

ट्रेंडिंग वीडियो