scriptSports | Sports: बालाघाट को हराकर छिंदवाड़ा ने खिताब पर किया कब्जा | Patrika News

Sports: बालाघाट को हराकर छिंदवाड़ा ने खिताब पर किया कब्जा

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 01, 2023 05:35:28 pm

Submitted by:

ashish mishra

बालाघाट की ओर से रिजवान और संजय ने तीन-तीन विकेट झटके।

ind-vs-sl-t20-and-odi-series-when-and-where-to-watch-live-telecast-star-sports-live-streaming-disneyhotstar.jpg
छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार डेनियलसन कॉलेज के तत्वावधान में पीजी कॉलेज आउटडोर स्टेडियम में आयोजित महाविद्यालयीन संभागीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को बालाघाट एवं छिंदवाड़ा के बीच खेला गया। इस अवसर पर पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. पीआर चंदेलकर, विश्वविद्यालय कुलसचिव धनाराम उइके सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। टॉस जीतकर छिंदवाड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 183 रन बनाए। छिंदवाड़ा की तरफ से मानव शर्मा ने 53 रन एवं आदर्श ने 29 रन बनाए। बालाघाट की ओर से रिजवान और संजय ने तीन-तीन विकेट झटके। जवाब में उतरी बालाघाट की टीम मात्र 123 रन पर आलआउट हो गई। छिंदवाड़ा टीम ने 60 रन से मैच जीतकर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। मैच में अंपायर मनीष बंदेवार, राजेन्द्र प्रताप, स्कोरर रोहित नायडू रहे। खेल अधिकारी शरद स्टीफन ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय टीम में चयन किया गया। चयनित टीम चार जनवरी से इंदौर में आयोजित राज्य प्रतियोगिता में शामिल होगी। प्रतियोगता में पीजी कॉलेज खेल अधिकारी सुशील पटवा, नीरज पाल, शायमा, रवि दीक्षित, सोनू दुबे, मोनिका परिहार सहित अन्य ने सहयोग दिया। पुरस्कार वितरण के साथ खेल का समापन हुआ।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.