scriptsports राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा में बालक-बालिकाओं ने दिखाया दमखम, पढ़ें पूरी खबर | sports: Boys and girls show strength in state level sports competition | Patrika News

sports राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा में बालक-बालिकाओं ने दिखाया दमखम, पढ़ें पूरी खबर

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 15, 2019 12:26:25 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

सांस्कृतिक आयोजन के साथ हुए विविध कार्यक्रम

sports राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा में बालक-बालिकाओं ने दिखाया दमखम, पढ़ें पूरी खबर

sports राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा में बालक-बालिकाओं ने दिखाया दमखम, पढ़ें पूरी खबर

छिंदवाड़ा/ स्कूल शिक्षा विभाग छिंदवाड़ा द्वारा शालेय बालक-बालिका बैडमिंटन तथा फुटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ सोमवार दोपहर 2.30 बजे ओलम्पिक मैदान में किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दीपक सक्सेना, कार्यक्रम अध्यक्ष अमित सक्सेना तथा पंकज शुक्ला सहित अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन तथा दीप प्रज्ज्वलन किया। साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजरोहण करने के पश्चात प्रदेश के विभिन्न संभागों से आए खिलाडिय़ों ने मार्चपास्ट किया। एमएलबी स्कूल, डीएचएस तथा निर्मला पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने संभागों के नाम की तकतियां तथा बैंड धुन बजाया।
वहीं छात्रा अंशिका मालवी द्वारा खिलाडिय़ों को शपथ दिलाई गई। कन्या शिक्षा परिसर की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दीपक सक्सेना ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की कर्मभूमि में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने आए खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। साथ ही अपनी ओर से स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करने के लिए 25 हजार रुपए प्रदान किए।
कार्यक्रम अध्यक्ष अमित सक्सेना ने खिलाडिय़ों को सम्बोधित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सुरेश कपाले, जीवन रघुवंशी, एडीएम राजेश शाही, निगमायुक्त इच्छित गढ़पाले, तहसीलदार महेश अग्रवाल, डीपीसी जीएल साहू, प्रभारी डीइओ आइएम भीमनवार सहित अन्य प्रमुखता से मौजूद थे।
700 खिलाड़ी हुए शामिल –

राज्यस्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में प्रदेश के जबलपुर, उज्जैन, रीवा, इंदौर, सागर, शहडोल, आदिम जाति कल्याण विभाग भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम संभागों के करीब 700 खिलाड़ी व अधिकारी शामिल हुए है। जिला खेल अधिकारी एचएस झिरवार ने बताया कि स्पर्धा ओलम्पिक हॉल तथा फुटबॉल मैच स्टेडियम और पुलिस मैदान में खेले जाएंगे तथा दूसरे दिन के मैच सुबह 9 बजे से खेले जाएंगे।

पहले दिन इनके बीच हुई स्पर्धा –

मैच वर्ग खेल परिणाम1. उज्जैन बनाम ग्वालियर बालिका फुटबॉल 4-0 से ग्वालियर विजयी

2. नर्मदापुरम बनाम सागर बालिका फुटबॉल 11-0 से नर्मदापुर विजयी
3. रीवा बनाम शहडोल बालक फुटबॉल 1-1 से बराबर
4. उज्जैन बनाम नर्मदापुर बालक फुटबॉल 2-0 से उज्जैन विजयी
5. जबलपुर बनाम उज्जैन बालिका (14 वर्षीय) बैडमिंटन जबलपुर विजयी

6. भोपाल बनाम नर्मदापुर बालिका (14 वर्षीय) बैडमिंटन भोपाल विजयी
7. ग्वालियर बनाम आदिवासी विभाग बालिका (14 वर्षीय) बैडमिंटन भोपाल विजयी
8. इंदौर बनाम उज्जैन बालिका (19 वर्षीय) बैडमिंटन इंदौर विजयी
9. ग्वालियर बनाम आदिवासी विभाग बालिका (19 वर्षीय) बैडमिंटन आदिवासी विभाग विजयी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो