scriptSports: राज्यस्तरीय बास्केटबॉल स्पर्धा में इस जिले की महिला खिलाडिय़ों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन | Sports: Excellent performance by women players | Patrika News

Sports: राज्यस्तरीय बास्केटबॉल स्पर्धा में इस जिले की महिला खिलाडिय़ों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 14, 2019 12:08:51 pm

Submitted by:

ashish mishra

राज्यस्तरीय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

Sports: राज्यस्तरीय बास्केटबॉल स्पर्धा में इस जिले की महिला खिलाडिय़ों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

Sports: राज्यस्तरीय बास्केटबॉल स्पर्धा में इस जिले की महिला खिलाडिय़ों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज के तत्वावधान में बुधवार को राज्यस्तरीय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भूतपूर्व प्राचार्य आरएस आनदेव, डब्ल्यूएस ब्राउन, एसए ब्राउन, आरके अग्रवाल, परासिया प्राचार्य डॉ. पीआर चंदेलकर, तामिया प्राचार्य जेएल सरवैया, डीएसओ सुनीता यादव, गल्र्स कॉलेज प्राचार्य डॉ. कामना वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। प्रतियोगिता का पहला मैच इंदौर और ग्वालियर संभाग के बीच खेला गया। मैच में जबरदस्त मुकाबले में ग्वालियर ने इंदौर को 23-26 के अंतर से हराया। दूसरा मैच भोपाल एवं उज्जैन संभाग के बीच खेला गया, जिसमें उज्जैन ने 33-40 के अंतर से मैच जीता। तीसरा मैच रीवा एवं सागर के बीच खेला गया, जिसमें सागर ने रीवा को 33-15 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। गुरुवार को गल्र्स कॉलेज बास्केटबॉल कोर्ट में सेमीफाइनल मैच सुबह 9 बजे से सागर और जबलपुर के बीच एवं उज्जैन और ग्वालियर के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच शाम साढ़े तीन बजे से होगा। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका सायमा सरदेशमुख, सचिन तिवारी, नीरज शर्मा, शुभम यादव, पंकज दुबे, राजेन्द्र झांझोट सहित अन्य ने निभाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो