scriptSports: फेथ क्लब भोपाल ने मुम्बई वारियर्स को 5 विकेट से हराया | Sports: Faith Club Bhopal beat Mumbai Warriors by 5 wickets | Patrika News

Sports: फेथ क्लब भोपाल ने मुम्बई वारियर्स को 5 विकेट से हराया

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 24, 2022 02:41:49 pm

Submitted by:

ashish mishra

स्टीव ने नाबाद 58 रन व रितेश ने 31 रन की पारी खेली।

SPORTS---बाध्यता हटी, अब 105 विद्यार्थियों पर होगी शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति

SPORTS—बाध्यता हटी, अब 105 विद्यार्थियों पर होगी शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति

छिंदवाड़ा. इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय मनोहर लाल मालवीय की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को पूल सी का दूसरा मैच मुम्बई वारियर्स व फेथ क्लब भोपाल के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई वारियर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए, जिसमें स्टीव ने नाबाद 58 रन व रितेश ने 31 रन की पारी खेली। फेथ क्लब भोपाल के गेंदबाज प्रनकेश राय ने 3 विकेट लिए। जवाब में उतरी फेथ क्लब भोपाल ने लक्ष्य 15 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भोपाल के बल्लेबाज सुनील विश्नोई ने सर्वाधिक 43 रन व रितिक टाडा ने नाबाद 34 रन बनाए। मुम्बई वारियर्स के गेंदबाज चंद्रदीप व गायकवाड़ ने दो-दो विकेट लिए। फेथ क्लब भोपाल ने मैच 5 विकेट से जीतकर अगले चरण में प्रवेश किया। मैच में अंपायर मिस्टर दिग्विजय डिसिल्वा व मोनीश रामटेके रहे।
कराते परीक्षा में 53 खिलाडिय़ों को मिले बेल्ट
छिंदवाड़ा. ओलंपिक स्टेडियम ग्राउण्ड में रविवार को कराते परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 53 कराते खिलाडिय़ों ने शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखाई। जिसके आधार पर उन्हें बेल्ट प्रदान किया गया। कराते प्रमुख राजेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में कराते प्रशिक्षक रविन्द्र जायसवाल, कविता थापा, शिखा मालवी, पलक जाधव, तनिष्का द्विवेदी ने परीक्षा संपन्न कराई। यलो बेल्ट खिलाड़ी निर्वी लुहाडिय़ा, अनवी लुहाडिय़ा, काव्या, सौम्या दुबेए, जिया जैन, कनिष्का भैसारे, गुरप्रीत संकट, आयुषि पवार, पायल, प्रियांशी, अक्षिता, अक्षय निर्मलकर को मिला। वहीं ग्रीन बेल्ट पार्थ मालवी, दिग्विजय ंिसंह सिसोदिया, वेदिका लोखण्डे, आरव, साईन, अर्नव, ओम, मानस गांदे, लक्ष्य भावनकर, यश राज ठाकुर को मिला। आरेंज बेल्ट तेजस्वनी, पावनी ब्रम्हे, भावना, पूजा, यशश्री, रंजना, अनुष्का पाल, नक्क्ष, तेजस्वी को मिला। ब्लू बेल्ट शिवांग सिंग, वल्लभ पाठे को मिला। परपल बेल्ट संचित दुर्गकर, शालिनी, अदविता, आर्यमन, अर्जुन, सूजल राज रघुवंशी, अराधना दयाल, नेहा बघेल, खुशी को मिला। ब्राउन बेल्ट मेघना, देवेन्द्र, प्रज्ञा सोनी, खुशी वर्मा, कुश सिंह ठाकुर, कार्तिक वर्मा, नयना भारती, वंशिका साहू, पारूल, भावित जैन, गौरी द्विवेदी को मिला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो