scriptSports: तीन टांगों पर दौड़ी गल्र्स कॉलेज की छात्राएं, गोला फेक में भी दिखाई प्रतिभा | Sports: Girls of Girls College ran on three legs | Patrika News

Sports: तीन टांगों पर दौड़ी गल्र्स कॉलेज की छात्राएं, गोला फेक में भी दिखाई प्रतिभा

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 19, 2020 12:10:08 pm

Submitted by:

ashish mishra

स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. कामना वर्मा द्वारा किया गया।

Sports: तीन टांगों पर दौड़ी गल्र्स कॉलेज की छात्राएं, गोला फेक में भी दिखाई प्रतिभा

Sports: तीन टांगों पर दौड़ी गल्र्स कॉलेज की छात्राएं, गोला फेक में भी दिखाई प्रतिभा


छिंदवाड़ा. राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज में मंगलवार से स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. कामना वर्मा द्वारा किया गया। पहले दिन खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्राचार्य ने छात्राओं को प्रतियोगिता में बढ़-चढकऱ हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। स्नेह सम्मेलन प्रभारी डॉ. पम्मी चावला ने बताया कि बुधवार को कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा एवं 20 फरवरी गुरुवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ के मुख्य आतिथ्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 22 फरवरी को पुरस्कार वितरण के साथ स्नेह सम्मेलन का समापन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्नेह सम्मेलन के सदस्य डॉ. अनिता मिश्रा, डॉ. अस्मिता मुंजे, डॉ. नयनबाला दास, डॉ. अजरा एजाज, अजय सिंह ठाकुर, डॉ. बिंदिया महोबिया एवं सभी कॉलेज स्टाफ का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
खेल स्पर्धा में ये रहे विजेता
स्नेह सम्मेलन के पहले दिन आयोजित खेल प्रतियोगिता में तीन टांग दौड़ में प्रथम स्थान पर अंजली कुमरे, माहेश्वरी बट्टी, द्वितीय स्थान पर रवीना उइके, भारती करपाचे एवं तृतीय स्थान पर खुशबू रायपुरे, शिवानी श्यामकर रही। स्लो साइकल रेस में प्रथम पूनम देशमुख, द्वितीय पूजा धुर्वे एवं तृतीय शीतल वर्मा रही। शटल रेस में प्रथम आयुषी मालवी, द्वितीय सरोज भलावी, तृतीय अंजली कुमरे रही। गोला फेंक में प्रथम सरला भलावी, द्वितीय पूनम वर्मा, तृतीय सरोज भलावी रही। कुर्सी दौड़ में प्रथमा दीक्षा बालपांडे, द्वितीय पूनम वर्मा एवं तृतीय स्थान पर कीर्ति अमृते रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो