छिंदवाड़ा

Sports News : सीबीएसइ स्कूलों के मध्य कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

अतिथियों ने विजयी टीम को शुभकामनाएं दीं

छिंदवाड़ाNov 20, 2019 / 12:41 am

Rajendra Sharma

District level Balrang competition held

छिंदवाड़ा/ हैप्पी आवर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल अमरवाड़ा में सीबीएसइ मान्यता प्राप्त स्कूलों के बीच कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इसमें हैप्पी आवर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल अमरवाड़ा, ज्ञानगंगा पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा, फस्र्ट स्टेप स्कूल चौरई, सेंट चावरा नेशनल अकादमी परासिया ने भाग लिया। पहला मुकाबला ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा और फस्र्ट स्टेप स्कूल चौरई के बीच एवं दूसरा मुकाबला हैप्पी आवर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल अमरवाड़ा और सेंट चावरा नेशनल अकादमी परासिया के बीच हुआ। निर्णायक मुकाबला हैप्पी आवर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल अमरवाड़ा और फस्र्ट स्टेप स्कूल चौरई के बीच हआ, जिसमें फस्र्ट स्टेप स्कूल की टीम चौरई 8 अंकों से विजयी रही। उपरोक्त सभी स्कूलों के कोच ने अम्पायर की उल्लेखनीय भूमिका निभाई। स्कूल संचालिका सीमा सादिक ने सभी टीम का स्वागत किया और विजयी टीम को शुभकामनाएं दीं।
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए छात्र चयनित

जुन्नारदेव नगर के शासकीय नंदलाल सूद उत्कृष्ट स्कूल के छात्र लाल साहब यदुवंशी ने छिंदवाड़ा में आयोजित जिलास्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं नगर को गौरवान्वित किया। छात्र का चयन आगामी समय में भोपाल में होने वाली राज्यस्तरीय बाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। विद्यालय के प्राचार्य हरीश पांडे एवं समस्त विद्यालय परिवार ने छात्र को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Home / Chhindwara / Sports News : सीबीएसइ स्कूलों के मध्य कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.