छिंदवाड़ा

Sports News : खेल प्रतियोगिता में दिखाया जौहर

गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में आयोजन

छिंदवाड़ाNov 20, 2019 / 12:22 am

Rajendra Sharma

Football

छिंदवाड़ा/ गुरुनानक साहेब की जयंती के उपलक्ष्य में पर प्रांतीय ओलम्पिक खेल का आयोजन पांढुर्ना के एमपीएल मैदान पर किया गया, जिसमें ब्लॉक के समस्त प्रतिभागियों ने बड़-चढकऱ हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, एथलेटिक्स फुटबॉल और कुश्ती के मैच हुए। उद्घाटन जिले मुख्यालय से आए जिला फुटबॉल कोच विक्रांत यादव, पांढुर्ना ब्लॉक के खेल प्रभारी योगेन्द्र पटेल ने किया।
गोला फेंक में बालक वर्ग से प्रथम कृष्णा मानकर, रौनक पराडकर द्वितीय, बालिका वर्ग से लाजवंती धुर्वे प्रथम, हिमानी रेवतकर द्वितीय, लंबी कूद में बालक वर्ग से धनराज उईके प्रथम, ज्ञानेश ईवनाती द्वितीय, राजेश धुर्वे तृतीय, बालिका वर्ग से प्रज्ञा निकोसे प्रथम, राजवंती धुर्वे द्वितीय, पिंकी नागवंशी तृतीय, ऊंची कूद में बालक वर्ग से चैतन्य डोंगरे प्रथम, ज्ञानेश इवनाती द्वितीय, आशीष परिहार तृतीय, तवा फेंक बालक वर्ग से रौनक पराडकऱ प्रथम, कृष्णकांत सूर्यवंशी द्वितीय, बालिका वर्ग से अंकिता धुर्वे द्वितीय, मीताली खुरसंगे तृतीय, कबड्डी में नगर पालिका स्कूल की टीम प्रथम और पाठई की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग में पाठई स्कूल प्रथम तो आरडी हाईस्कूल उपविजेता रहा। समापन अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. साहेबराव टोन्पे, नगर कांग्रेस अध्यक्ष योगेश खोडे एवं अन्य पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.