Sports: एसएएफ फाइटर्स ने जिमखाना स्टार को 8 विकेट से हराया
छिंदवाड़ाPublished: Feb 28, 2023 02:31:02 pm
दूसरे मैच में जीवीआईटी क्लब ने दर्ज की बड़ी जीत


Sports: एसीसी क्लब ने सिम्स क्लब को 25 रन से हराया
छिंदवाड़ा. इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच जिमखाना स्टार क्लब व एसएएफ फाइटर्स क्लब के मध्य खेला गया। जिमखाना स्टार क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए। इसमें हर्ष सक्सेना ने सर्वाधिक 15 रन व अखिलेश सिंगारे ने 12 रन बनाए। लक्ष्य को एसएएफ फाइटर्स ने 9.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एसएएफ फाइटर्स के बल्लेबाज गौरव सिंग ने 29 रन व कमलेश उइके ने 20 रन बनाए। मैच एसएएफ फाइटर्स ने 8 विकेट से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरा मैच जीवीआईटी क्लब व डीके इलेवन क्लब के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीके इलेवन ने 17.2 ओवर में 10 विकेट पर 67 रन बनाए। इसमें दक्ष वर्मा ने 15 रन व प्रिंस पवार ने 13 रन बनाए। जीवीआईटी क्लब के गेंदबाज अम्बर सूर्यवंशी, संदीप व शोएब खान ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य को जीवीआईटी क्लब ने 5.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। जीवीआईटी के बल्लेबाज प्रमोद श्रीवास्तव ने नाबाद 34 रन व संदीप ने नाबाद 32 रन बनाए। मैच 10 विकेट से जीवीआईटी क्लब ने जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच में अंपायर शैलेन्द्र बिंदवारी, पवन गवाने व मोहित श्रीवास रहे। स्कोरर डीके रॉय चौधरी व अभय मालवी रहे। कमेंट्रेटर श्रांत चंदेल रहे।