scriptSports : जिले की बेटी ने जीता स्वर्ण पदक, सभी में खुशी | Sports : Saumya gold medal winner in chess | Patrika News

Sports : जिले की बेटी ने जीता स्वर्ण पदक, सभी में खुशी

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 20, 2019 12:54:01 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

सौम्या शतरंज में बनी स्वर्ण पदक विजेता

gold_medal_winar.jpg
छिंदवाड़ा/ दिल्ली पब्लिक स्कूल की मेधावी छात्रा एवं नगर की उदितमान शतरंज खिलाड़ी सौम्या सर्विया राज्य शतरंज टूर्नामेंट में सभी खिलाडिय़ों को पीछे छोड़ते हुए अपने विजेता होने का शंखनाद कर विजेता का मुकुट अपने नाम कर लिया और राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप की दौड़ में सम्मिलित हो गई। होशंगाबाद में 15 से 19 अक्टूबर 2019 तक आयोजित की गई इस राज्य शतरंज स्पर्धा की अंडर-14 बालिका वर्ग में लगभग 480 प्रतिभागियों को विजेता बनने की दौड़ में पीछे छोड़ते हुए सौम्या ने समस्त मैचों को बड़ी ह़ी सहजता से जीत लिया। समस्त मैचों की विजेता रही सौम्या ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया और अब उनका स्वप्न राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप ट्रॉफी अपने नाम करना है। इसके पूर्व भी सौम्या राज्य स्तर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा का नाम रोशन कर चुकी हैं। इस वर्ष मध्य प्रदेश को अग्रणी बनाने का स्वप्न संजोए उन्होंने होशंगाबाद में जिस शिद्द से खेला उससे सौम्या को सिरमौर बनने पर कोई नहीं रोक पाया। सौम्या की इस सफलता पर दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा में खुशी की लहर छा गई। प्राचार्य हबीब खान ने कहा कि शतरंज सुजान मस्तिष्क संबंधी खेल है। जिसमें लगातार सफलता प्राप्त करना कठिन तो है किंतु असंभव नहीं और जिसे सौम्या सर्विया ने सिद्ध कर दिया। राष्ट्रीय चैम्पियन बनने का यह स्वप्न सिर्फ उनका ही नहीं वरन यह पूरे दिल्ली पब्लिक स्कूल का स्वप्न है। हम आशा करते हैं कि हमाऱी यह मेधावी छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल सहित पूरे मध्यप्रदेश के नाम की विजय पताका अवश्य फहराएगी। सौम्या की इस सफलता पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षक स्टाफ समेत मैनेजमेंट ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो