scriptओवरलोड वाहनों से गिर रहे पत्थर | Stones falling from overloaded vehicles | Patrika News

ओवरलोड वाहनों से गिर रहे पत्थर

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 24, 2021 05:26:20 pm

Submitted by:

Rahul sharma

नेशनल हाइवे पर सफेद पत्थरों से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉलियों की वजह से हादसों का डर बना हुआ है। मंगलवार को फि र बड़ा हादसा होते-होते टला। बताया जाता है कि कई ट्रैक्टरों में रायल्टी से भी अधिक माल भरा जाता है। इसकी जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को होने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं होती । रोजाना सफेद पत्थर से लदे ट्रैक्टर गुजरते हैं। कई बार ट्रैक्टरों से पत्थर गिर जाते हैं ।

road.jpg

Stones falling from overloaded vehicles

छिन्दवाड़ा/ पारडसिंगा. नेशनल हाइवे पर सफेद पत्थरों से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉलियों की वजह से हादसों का डर बना हुआ है। मंगलवार को फि र एक बार बड़ा हादसा होते-होते टला। बताया जाता है कि कई ट्रैक्टरों में रायल्टी से भी अधिक माल भरा जाता है। इसकी जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को होने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं होती । रोजाना सफेद पत्थर से लदे ट्रैक्टर गुजरते हैं। कई बार ट्रैक्टरों से पत्थर गिर जाते हैं । दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। पत्थर मालेगांव खदान से औद्योगिक क्षेत्र में ले जाए जाते हैं। ओवरलोड डंपरों के कारण ग्राम सांवगा की सडक़ पर जगह- जगह गड्ढे हो गए हैं। इससे राहगीरों एवं दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेत से भरे ओवरलोड ट्रकों के कारण सडक़ की हालत खस्ता हुई है। लोगों व वाहन चालकों ने प्रशासन से ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की है, जिससे हादसों का खतरा टल सके। उन्होंने कहा है कि ग्रामीण सडक़ों से भारी वाहनों के आवागमन पर तत्काल अंकुश लगाया जाए। ग्राम पंचायत खापा स्वामी रेलवे गेट कोक भट्टे के समीप नल जल योजना के तहत पाइप लाइन डाली गई। जेसीबी से खुदाई की गई परंतु पाइपलाइन डालने के बाद गड्ढों को पूरी तरह नहीं भरा गया। बारिश के कारण सडक़ पर कीचड़ हो गया। अब आवागमन करने वाले लोगों को असुविधा हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो