नगर निगम के चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के बाद देर रात दो पक्ष आमने सामने हो गए। विवाद में दोनों पक्ष से 6 लोग घायल हुए है। सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एमएलसी के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलबरा गली नम्बर 4 निवासी एक युवक की पड़ोस में ही रहने वाले एक अन्य युवक के साथ वोट डालने को लेकर कहासुनी हुई थी। मामला तब शांत हो चुका था, लेकिन देर रात दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई। इसमें एक पक्ष से एक बच्ची को गम्भीर चोट आई है। अन्य दो लोगों को मामूली चोट आना बताया जा रहा है, जबकि दूसरे पक्ष से तीन लोगों को मामूली चोट आई है। जिस पक्ष से बच्ची घायल हुई है उनका आरोप है कि कोतवाली थाना जाने पर उनकी रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज नहीं कि जिसके बाद वे घर लौटकर आए और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। पुलिस को सूचना मिली तब मौके पर पहुंची और समझाइश दी, लेकिन वे नहीं माने तब कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को एमएलसी से लिए भेजा। विवाद ना बढ़े इसके लिए गुलाबरा में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।