छिंदवाड़ा

सरकारी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस बंद करें

सिविल अस्पताल में पदस्थ कई चिकित्सक प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं, इससे सरकारी अस्पताल में काम प्रभावित होता है। इनकी प्राइवेट प्रैक्टिस को बंद कराने की मांग को आम आदमी पार्टी ने रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा।

छिंदवाड़ाJun 04, 2023 / 08:24 pm

Rahul sharma

stop government doctor private practice

छिंदवाड़ा/ पांढुर्ना. सिविल अस्पताल में पदस्थ कई चिकित्सक प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं, इससे सरकारी अस्पताल में काम प्रभावित होता है। इनकी प्राइवेट प्रैक्टिस को बंद कराने की मांग को आम आदमी पार्टी ने रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया है कि वर्षों से यहां पदस्थ चिकित्सकों का ट्रांसफऱ किया जाए। इनके स्थान पर पर्याप्त संख्या में नया स्टाफ लगाया जाए। लंबे समय से पदस्थ कई चिकित्सक ड्यूटी के दौरान नदारद रहते हैं। आपात स्थिति में भी मरीजों को देखने देरी से आते हैं। अस्पताल में उपचार की सुविधा ठीक नहीं है। मरीजों के सवाल किए जाने पर उन्हें धमकाया जाता है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष वीरेंद्र विश्वकर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंग कुसरे के साथ तहसील कार्यकर्ता मौजूद थे। इधर सिविल अस्पताल में गुरुवार को इमर्जेंंसी ड्यूटी कर रहे चिकित्सक के साथ आप नेताओं के अभद्रता करने और वीडियो बनाने की शिकायत बीएमओ डॉ. दीपेन्द्र सलामे ने पुलिस से की है। शिकायत में बताया कि हाफि ज खान और तेजस सुरजुसे ने मरीज़ नहीं होते हुए भी ड्यूटी कर रहे डॉ. अक्षय मेहरा के केबिन मे घुसकर उनके साथ अभद्रता की।

Home / Chhindwara / सरकारी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस बंद करें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.