scriptबजरंग दल की बैठक में बनी यह रणनीति, पढ़ें पूरी खबर | Strategy made in Bajrang Dal meeting | Patrika News

बजरंग दल की बैठक में बनी यह रणनीति, पढ़ें पूरी खबर

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 15, 2019 12:43:04 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

जिले में 10 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य

National bajrang Dal

National bajrang Dal

छिंदवाड़ा/ विहिप बजरंग दल की जिलास्तरीय बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक में विहिप के सदस्यता अभियान, रक्तदान, शौर्य दिवस सहित अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख सुरेश वर्मा, पांढुर्ना प्रखंड विहिप अध्यक्ष राजेश नेवारे, संयोजक लोकेश हजारे, मोहखेड़ प्रखंड विहिप मंत्री नकुल विश्वकर्मा को बजरंगदल प्रांत संयोजक राव उदय प्रताप सिंह की उपस्थिति में विहिप विभाग सहमंत्री अजय बंदेवार, जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह की अनुशंसा पर जिला मंत्री संतोष मिश्रा की सहमति से नियुक्त किया गया। निर्णय लिया गया कि इस वर्ष छिंदवाड़ा जिले से हितचिंतक अभियान में 10 हजार सदस्य बनाए जाएंगे। बैठक में मुख्य रूप से बजरंगदल प्रांत संयोजक, विभाग विहिप सहमंत्री, विहिप जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष गुड्डा रघुवंशी, मंत्री संतोष मिश्रा, सह मंत्री छोटू पाल, कोषाध्यक्ष भीम दुबे, बजरंग दल जिला संयोजक सुभाष गडेकर, जिला सह संयोजक शैलेष यदुवंशी, नितेश पटेल, विद्यार्थी प्रमुख कपिल सोनी, नगर संयोजक आकाश कहार, सह संयोजक मयंक डिंडोर सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो