छिंदवाड़ा

Strictness: नियम तोड़कर वाहन चलाने वालों पर सख्ती

जेल तिराहा पर 18 एवं यातायात चौक पर 12 वाहन चालक पकड़े गए। सभी से कुल 45 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

छिंदवाड़ाMay 22, 2022 / 09:33 pm

babanrao pathe

नियम तोड़कर वाहन चलाने वालों पर सख्ती

छिंदवाड़ा. यातायात थाना पुलिस ने शनिवार को शहर के सत्कारा तिराहा, जेल तिराहा और यातायात चौक पर नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। ट्रैफिक डीएसपी सुदेश कुमार सिंह ने बताया कि गलत दिशा में चलने वाले 30 वाहन चालक सत्कार तिराहा पर पकड़े गए। जेल तिराहा पर 18 एवं यातायात चौक पर 12 वाहन चालक पकड़े गए। सभी से कुल 45 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

ट्रैफिक डीएसपी सिंह ने बताया कि गर्मी को देखते हुए साथ ही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने यात्री बस मालिकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। शनिवार को नरसिंहपुर, अमरवाड़ा व सिवनी रोड पर संचालित बसों के मालिकों की बैठक ली गई। सभी को निर्देशित किया गया है कि बस को सड़क पर चलाने से पहले उसका फिटनेस अवश्य देखें। किसी भी तरह की खराबी होने पर पहले वाहन को सुधरवाएं। परमिट में दी गई संख्या के आधार पर ही सवारी बिठाएं। स्पीड गवर्नर सभी यात्री बस में लगाना होना चाहिए साथ ही उसका इस्तेमाल भी हो रहा हो इसका भी विशेष ध्यान रखें। वाहन में लकड़ी के गुटके रखे की सलाह दी गई ताकि वाहन के पीछे लुड़कने की स्थिति में उसका इस्तेमाल कर सकें। सिंह ने बताया कि अक्सर देखने में आता है कि किसी स्थान पर जब यात्री बस लुड़कने लगती है तो कंडक्टर पथर का उपयोग करते हैं और काम होने के बाद उन्हें सड़क पर छोड़कर चलते जाते हैं इससे टकराने पर अन्य वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होते हैं। इस तरह की परिस्थितियों से बचने के लिए लकड़ी के गुटके आवश्यक रूप से रखने के लिए निर्देशित किया गया है।

घर के सामने से बाइक चोरी
छिंदवाड़ा. कुण्डीपुरा थाना क्षेत्र की बबन पटेल कॉलोनी निवासी पदमाकर (50) पिता शिवराम चौबितकर की बाइक पिछले दिनों रात में चोरी हो गई। तलाश करने पर बाइक नहीं मिली तो पीडि़त पदमाकर ने इसकी रिपोर्ट कुण्डीपुरा थाना में दर्ज कराई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पदमाकर ने अपनी बाइक घर के सामने खुली जगह पर खड़ी की थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। चोरी हुई बाइक का बाजार मूल्य 40 हजार रुपए आंका जा रहा है।

Home / Chhindwara / Strictness: नियम तोड़कर वाहन चलाने वालों पर सख्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.