scriptविद्यार्थी चेतना शिविर | Student Conscious Camp | Patrika News

विद्यार्थी चेतना शिविर

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 23, 2019 05:02:57 pm

Submitted by:

sunil lakhera

गायत्री शक्तिपीठ में तीन दिवसीय कार्यक्रम

विद्यार्थी चेतना शिविर

विद्यार्थी चेतना शिविर

सौंसर . नगर के गायत्री शक्तिपीठ सौंसर में 2400 साधकों की जिला स्तरीय पूर्णाहुति रखी गई है, इसी कड़ी में 23 अगस्त को एक दिवसीय मौन साधना शिविर के साथ शक्तिपीठ में कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी। 24 अगस्त को संकल्प विद्या मंदिर में विद्यार्थी चेतना शिविर का आयोजन रखा गया है। इसमें विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें गायत्री परिवार से जुड़े शांतिकुंज हरिद्वार के केपी दुबे अंतरराष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ के संयोजक द्वारा प्रेरक मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। विराट दीपयज्ञ और पुर्णाहुति के साथ होगा समापन-तीन दिवसीय कार्यक्रमों के चलते 25 अगस्त किसान शक्तिपीठ स्तर पर विराट दीपयज्ञ का आयोजन किया गया है। सुबह 5.30 से 11 कुंडीय हवन शुरू होगा जो सुबह 9 बजे किया जाएगा। 9 बजे से जिला स्तरीय कार्यकर्ता गोष्ठी भी रखी गई है। आयोजक मंडल के अनुसार इस आयोजन में करीब 12 साधकों की उपस्थिति रहेगी जिन्हें केपी दुबे संबोधित करेंगे। जानकारी में बताया कि सभी विकासखंडों में भी समानांतर एक समय पर शक्तिपीठों में पूर्णाहुति संपन्न होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो