scriptखेल मैदान को तरस रहे विद्यार्थी | Students craving the playing field | Patrika News

खेल मैदान को तरस रहे विद्यार्थी

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 17, 2020 05:33:32 pm

Submitted by:

SACHIN NARNAWRE

विधानसभा में कई स्कूल ऐसे है जहां पर स्कूली बच्चों के लिए खेल मैदान की सुविधा उपलब्ध ही नहीं है ।

Talents dying for lack of playing field

Talents dying for lack of playing field

खैरवानी/हनोतिया. जुन्नारदेव विधानसभा में ग्रामीण खिलाडिय़ों के लिए खेल सुविधाओं का विस्तार करने के लिए लाखों रुपए शासन प्रशासन द्वारा दिए जाते है किन्तु इन पैसों का सदुपयोग होता है।
विधानसभा में कई स्कूल ऐसे है जहां पर स्कूली बच्चों के लिए खेल मैदान की सुविधा उपलब्ध ही नहीं है और कई स्कूलों में खेल मैदान है भी तो उसमें गड्ढों और कूड़ा करकट का अंबार सा लगा हुआ है। विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत खैरवानी के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल का यही हाल है जहां पर खेल मैदान के नाम पर लंबी चौडी भूमि तो है किन्तु इसे खेल मैदान का नाम दिया जाना बच्चों के साथ नाफरमानी होगी। इस भूमि में न तो खेलने की कोई सुविधा है और न ही खेल गतिविधियों संचालित कर सकते है। इस ग्राम की ओर न तो पंचायत का कोई ध्यान है और न ही जनप्रतिनिधि और शासन प्रशासन का। इस क्षेत्र के स्कूल के पास से ही बरसाती नाला गया हुआ है जो बच्चों के लिए लगातार खतरा बना हुआ है जहां पर बच्चे दहशत के साये में ही खेल गतिविधियां संपादित करते है। हल्की बारिश में ही यहां का खेल मैदान कीचड़ में तब्दील हो जाता है। स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के पालकों ने कई बार स्कूल प्रबंधन सहित पंचायत एवं जनप्रतिनिधियों से खेल मैदान का जीर्णोद्धार करने संबंधी मांग की है किन्तु इस ओर किसी का भी ध्यान न होने से अब विद्यार्थियों का खेल में भविष्य होने की संभावनाएं कम ही दिखाई दे रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो