छिंदवाड़ा

विद्यार्थियों ने खेलकूद में दिखाई प्रतिभा

ग्राम पंचायत जाटाछापर में दो दिवसीय आनंद उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

छिंदवाड़ाJan 22, 2018 / 05:49 pm

sanjay daldale

Students show talent in sports

आनंद उत्सव…
विद्यार्थियों ने खेलकूद में दिखाई प्रतिभा
परासिया. ग्राम पंचायत जाटाछापर में दो दिवसीय आनंद उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें चार ग्राम जाटाछापर, चरईकलां, दरबई, भमोडी की शालाओं के विद्यार्थियों के अलावा ग्रामीण जनों ने भी खेलकूद में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। दो सौ मीटर दौड़, जलेबी दौड़, साइकिल रेस, कबडडी, खो-खो जैसे खेलकूद गतिविधियों में सभी ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कुर्सी दौड़ में ग्रामीण महिलाओं के साथ चारों पंचायत की महिला सरपंच जाटाछापर सरपंच सुमित्रा पासवान, भमोडी सरपंच सरस्वती परतेती, चरई सरपंच चंद्रा यदुवंशी, दरबई सरपंच रूपवती यादव ने भाग लिया। कार्यक्रम में विधायक सोहन वाल्मिक, आशिया सैयद जाफर, जनपद सभापति एस. जमील खान एवं सम्मिलित पंचायतों के सरपंच पंचगण उपस्थित थे।
चौरई. सात दिवसीय आनंद उत्सव का रविवार को डीपी मिश्रा स्कूल प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक पं. रमेश दुबे नपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की इसके बाद स्कूली छात्राओं ने स्वागत नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। अतिथियों के समक्ष आयोजित महिला कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में पार्षद नीलू निर्मलकर ने प्रथम स्थान हासिल किया जिन्हें विधायक दुबे ने 3 हजार रु और वार्ड विकास के लिए 50 हजार की राशि देने की घोषणा की इसके पूर्व आनंद उत्सव में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में बाल्मीकि समाज ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सीनियर सिटीजन क्लब ने जीत हासिल की अतिथियोंं ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियोंं को मैडल और प्रमाण-पत्र वितरित किये आभार सीएमओ मौसम पालेवार ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष किरण चौरसिया, शरद खण्डेलवाल, भगवत चौबे, सुरेश शर्मा, सुरेन्द्र सोनी, अमित सोनी, सिरपत नायक, संजय ठाकुर, सुजीत सक्सेना, पीर अली, मदन ठाकुर, संजय ठाकुर, नीलम नायक, आदि मौजूद रहे।
आनंद उत्सव में पहुंचे विधायक
चांद. ग्राम पंचायत रानीखैरी में आनंद उत्सव में चौरई विधायक पं. रमेश दुबे ने पहुंचकर पंचायत भवन का लोकार्पण किया। जिसके बाद वे आनंद उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे जहां विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने चिखली और कौआखेड़ा पंचायत को ५०-५० हजार देने की घोषणा की। इसके अलावा वे षष्ठी माता मंदिर में कला मंच का भूमिपूजन करने के बाद आनंद उत्सव में शामिल। उनके साथ चांद मंडल के अध्यक्ष ठाकुर दानसिंग पटेल , बालकराम खनवे, योगेश सोलंकी, मोनू साहू, कृष्ण चौरसिया, दीपक चौरसिया, गोलू पटेल, रानू पटेल, रघुराज पटेल, विनोद चौरिया, नोखे श्रीवास, डालचंद चौरसिया, दीपेश साहू आदि मौजूद रहे।

Home / Chhindwara / विद्यार्थियों ने खेलकूद में दिखाई प्रतिभा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.