scriptsubstandard transformer stopped water supply | घटिया ट्रांसफार्मर ने की जलापूर्ति ठप | Patrika News

घटिया ट्रांसफार्मर ने की जलापूर्ति ठप

locationछिंदवाड़ाPublished: May 25, 2023 07:10:09 pm

Submitted by:

Rahul sharma

ग्राम पंचायत परसोड़ी के कामठीखुर्द गांव में नल जल योजना के लिए लगाया गया ट्रांसफार्मर जल गया। इसके साथ ही जल वितरण व्यवस्था चरमरा गई है।ग्रामीणों के साथ ज्ञापन सौंपने पहुंचे पार्षद दुर्गेष उईके ने आरोप लगाया है कि गांव में पुराना व खराब ट्रांसफार्मर लगाया गया, जो जल गया । जानकारी होने पर भी विभाग इसे सुधार नहीं रहा है। भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।

gyapan.jpg
substandard transformer stopped water supply
छिंदवाड़ा/ पांढुर्ना .ग्राम पंचायत परसोड़ी के कामठीखुर्द गांव में नल जल योजना के लिए लगाया गया ट्रांसफार्मर जल गया। इसके साथ ही जल वितरण व्यवस्था चरमरा गई है। परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि गांव में दो साल पहले नलकूप खनन किया गया था। बोर में मोटर डालना, पाइप लाइन बिछाना , नल कनेक्शन, पाइप लाइन टेस्टिंग का कार्य फ रवरी में किया गया। ग्रामीणों के साथ ज्ञापन सौंपने पहुंचे पार्षद दुर्गेष उईके ने आरोप लगाया है कि गांव में पुराना व खराब ट्रांसफार्मर लगाया गया, जो जल गया है । जानकारी होने पर भी विभाग इसे सुधार नहीं रहा है। भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इधर पंढुर्ना में अवैध कॉलोनियां बनाकरलोगों को भूखंड बेचने के मामले में प्रशासन आठ कॉलोनाइजरों के प्रकरण तैयार कर रहा है। आठों कॉलोनाइजरों को नोटिस दिए जा चुके । छह ने जवाब पेश कर किए है, लेकिन दो कॉलोनाइजर संतोषी माता वार्ड निवासी कल्पना खवसे और नागपुर के सुनील रमेश लेदे ने जवाब नहीं दिए है। एसडीएम कार्यालय से कॉलोनाइजरों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए प्रकरण तैयार किए जा रहे है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.