छिंदवाड़ाPublished: May 25, 2023 03:26:45 pm
Shailendra Sharma
अमरवाड़ा की बेटी मौली नेमा ने एमपी बोर्ड की 12वीं कला संकाय में किया टॉप
छिंदवाड़ा. पिछले एक माह से चला आ रहा रिजल्ट का इंतजार गुरुवार को 12.30 बजे खत्म हो गया। माध्यमिक शिक्षा मंडल (mpbse) ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 55.28 प्रतिशत रहा और 12वीं बोर्ड में बेटियों ने बेटों को पीछे छोड़ दिया है। 12वीं बोर्ड के कला संकाय (आर्ट सब्जेक्ट) में छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा की मौली नेमा ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है। मौली के पिता अनिल नेमा की अमरवाड़ा में एक छोटी सी इलेक्ट्रानिक्स की दुकान है।