script

असंचारी रोगों से ग्रामीणों को मिलेगी ऐसे राहत, देखें वीडियो

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 22, 2019 11:20:07 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

योजना: ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को भी मिल सकेगा उपचार, एनसीडी ऐप से चिह्नित हो सकेंगे गम्भीर रोग से पीडि़त

Non-Communicable Diseases (NCD) programs include BP, Sugar, Cancer in which Breast, Oral and Cervical Cancer

असंचारी रोगों से ग्रामीणों को मिलेगी ऐसे राहत, देखें वीडियो

छिंदवाड़ा. नॉन कम्युनिकेबल डिसीज(एनसीडी) कार्यक्रम के तहत बीपी, शुगर, कैंसर जिसमें स्तन, ओरल तथा सर्वाइकल कैंसर के मरीजों का चिह्नांकन ग्रामीण स्तर पर किया जाएगा और शासन स्तर पर उपचार की व्यवस्था की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस गोगिया के मार्गदर्शन पर गुरुवार को टीबी सेनेटोरियम परिसर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में कार्यशाला आयोजित की गई।
इस दौरान जिले की चावलपानी, चांद, बाघबदिया, बोरगांव, लोधीखेड़ा, तिगांव, पिंडरइकलां, शिकारपुर तथा खमरा की एएनएम को भोपाल से आई मास्टर टे्रनर चेतना सोनिया ने प्रशिक्षण दिया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल ने इसके लिए एनसीडी ऐप तैयार किया है, जिसमें गैर संचारी रोगों से पीडि़त मरीजों की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी।
ग्रामीण स्तर पर इसका सर्वेक्षण आशा कार्यकर्ता करेगी तथा सीबीएसी फॉर्म में मरीज की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगी। सम्बंधित एएनएम मोबाइल टेबलेट पर उपलब्ध सूचना अपलोड करेगी, जिसका अवलोकन राज्यस्तर पर किया जा सकेगा। इस अवसर पर डीपीएम शैलेंद्र सोमकुंवर, एमएंडइ जितेंद्र यदुवंशी, बीपीएम अनूप साहू, विनेंद्र बट्टी समेत अन्य मौजूद थे।

जिले में असंचारी रोग से पीडि़तों की स्थिति


1. एनसीडी क्लिनिक में दर्ज मरीजों की संख्या 23736


2. मधुमेह रोग से पीडि़त 7336


3. हाई ब्लड प्रेशर के मरीज 9513

4. कार्डियोवासकुलर डिसिस के मरीज 304


5. कैंसर से पीडि़तों की संख्या 280


6. एनीमिया रोग से पीडि़त 13

ट्रेंडिंग वीडियो