छिंदवाड़ा

Super Specialty Hospital: प्रदेश की बड़ी उपलब्धि, सीएम आज करेंगे भूमिपूजन

Super Specialty Hospital: मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार को संक्षिप्त प्रवास पर आ रहे हैं छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ाNov 20, 2019 / 12:50 am

prabha shankar

Super Specialty Hospital: big achievement of the state

छिंदवाड़ा/ छिंदवाड़ा में बन रहे मेडिकल कॉलेज में विशेष रूप से बन रहे 1200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का भूमिपूजन बुधवार को होगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ दोपहर एक बजे मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में पूजा-अर्चना कर इसके निर्माण की शुरुआत करेंगे।
इसी मौके पर वे नवीन जेल परिसर का भूमिपूजन भी करेंगे। कमलनाथ बुधवार को संक्षिप्त प्रवास पर छिंदवाड़ा आ रहे हैं। वे सुबह नौ बजे विशेष विमान से दिल्ली से रवाना होंगे। 10.30 बजे वे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। दोपहर 2.15 बजे वे भोपाल के लिए रवाना भी हो जाएंगे।
इंदिरा प्रतिमा का करेंगे अनावरण
जेल तिराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की प्रतिमा के लिए नया स्थान बनाया गया है। यहां पर नई प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री करेंगे। ध्यान रहे पुराने स्थान पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा 22 वर्ष तक रही। अब इसकी जगह बदली जा रही है। तिराहे के समीप स्टेडियम से लगी जगह को विशेष रूप से तैयार किया गया है। दिल्ली के गुडग़ांव से आई 10 फीट ऊंची आकर्षक प्रतिमा अब जनसामान्य यहां देख सकेंगे। प्रतिमा के दोनों ओर की दीवारों पर सुंदर चित्रकारी की जा रही है। प्रतिमा के चारों तरफ हरे-भर पौधे भी लगाए जा रहे हैं।

ये मंत्री भी रहेंगे उपस्थित
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उनके साथ शामिल होने के लिए प्रदेश की चिकित्सा मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ और चिकित्सा विभाग के प्रमुख सचिव तो मंगलवार को ही छिंदवाड़ा आ गए। प्रदेश सरकार के गृह, जेल, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार तथा लोकसेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री बाला बच्चन भी मंगलवार की रात छिंदवाड़ा आ गए। बुधवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा सुबह कार्यक्रम में शामिल होंने छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। वहीं सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। जिले के सांसद नकुलनाथ भी इन समारोह में शामिल होंगे।

Home / Chhindwara / Super Specialty Hospital: प्रदेश की बड़ी उपलब्धि, सीएम आज करेंगे भूमिपूजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.