scriptदवा विक्रेताओं के लाइसेंस कर दिए गए निलंबित, देखें सूची | Suspended licenses of drug vendors, see list | Patrika News

दवा विक्रेताओं के लाइसेंस कर दिए गए निलंबित, देखें सूची

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 27, 2019 11:35:19 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

वा दुकानदारो के लाइसेंस निलम्बित, दो को कारण बताओ नोटिस जारी

छिन्दवाड़ा. जिला ओषधि विभाग ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्थानों में संचालित दवा दुकान संचालको के खिलाफ कार्यवाही की है, जिससे पांच दुकानों के लाइसेंस तीन से सात दिवस के लिए निलंबित किए गए तो दो दवा दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। साथ ही निर्धारित सात दिन में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
जिला औषधि निरीक्षक विवेकानन्द यादव ने बताया कि पूर्व में कुछ दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया था, उस समय कुछ दुकान संचालकों द्वारा बिल बाउचर का संधारण नही करने, दवाइयों का उचित रख-रखाव नहीं करने समेत अन्य लापरवाही सामने आई थी, जिसके कारण उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर उक्त कार्रवाई की गई है।

इनके लाइसेंस किए गए निलंबित


1 राज मेडिकल स्टोर जुन्नारदेव
2 राघवेंद्र फार्मा खापाभाट छिन्दवाड़ा
3 व्यंकटेश मेडिकल स्टोर पुराना बैल बाजार छिन्दवाड़ा
4 अतुल मेडिकल स्टोर तिगांव पांढुर्ना
5 चिरायु मेडिकल स्टोर नरसिंहपुर रोड छिन्दवाड़ा
इन्हें जारी हुआ नोटिस
1 न्यू जय दुर्गा मेडिकल स्टोर पिपलानारायणवार
2 वैष्णवी मेडिकल स्टोर बढचिचोली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो