छिंदवाड़ा

Swachh Bharat Mission: प्रेरक-स्वेच्छाग्राही की सेवाएं समाप्त

कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देते हुए प्रेरक-स्वेच्छाग्राही।
 

छिंदवाड़ाFeb 25, 2020 / 12:19 pm

manohar soni

छिंदवाड़ा/स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छाग्राही/संकुलकर्ता की सेवाएं निरंतर की जाने को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया और कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी दिया गया।

ज्ञापन में अनिल वर्मा समेत अन्य ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत विभिन्न जनपद पंचायतों में विगत छह सात साल से प्रेरक,स्वेच्छाग्राही और संकुलकर्ता के पद पर किसी न किसी रूप में कार्यरत रहे हैं लेकिन सितम्बर माह से सेवाएं समाप्त कर हमें निरंतर नहीं रखा जा रहा है। इसके मानदेय से परिवार का भरण-पोषण होता था। हमें मानदेय न मिलने के कारण परेशानी हो रही है । उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण से लेकर उसके उपयोग एवं खुले में जाने से मुक्ति को लेकर लगातार कार्य किया गया है लेकिन वर्तमान में कोई काम न होने के कारण परिवार के भरण-पोषण की समस्या आ गई है । इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया। फिर भी ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने कलेक्टर के साथ राज्य शासन का ध्यान दिलाते हुए कहा कि उनकी सेवाएं समाप्त नहीं की जाना चाहिए। इसके साथ ही रुका हुआ मानदेय भी दिया जाए।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.