scriptलोगों को मतदान करने प्रेरित करेंगे ये छात्र | Sworn oath to vote | Patrika News

लोगों को मतदान करने प्रेरित करेंगे ये छात्र

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 28, 2019 01:11:45 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

मतदान करने की दिलाई शपथ

chhindwara

youth vote

छिंदवाड़ा. मतदाताओं को अपने मत का उपयोग करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरुकता कार्यक्रम डेनियलसन कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति के संयुक्त तत्वावधान में चलाया गया है। इस अवसर पर प्राचार्य शालेम एलबर्ट ने स्वीप प्लान की गतिविधियों को कॉलेज स्तर पर क्रियान्वयन करने के लिए समस्त छात्रों से कहा गया है कि वे मतदाताओं को प्रेरित करते हुए भविष्य में होने वाले चुनाव में अपने मत का प्रयोग करें। इस अवसर पर श्यामल राव ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रत्येक मत की लोकतंत्र में उपयोगिता, सही प्रत्याशियों को चुनना और आप्शन के तौर पर नोटा का भी इस्तेमाल करने जैसी सलाह दी। वहीं छात्रों को अधिक से अधिक मतदान कराने का संकल्प दिलाया।
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी रवीन्द्र नाफडे ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा को जाने और शत प्रतिशत मतदान करें। कार्यक्रम में आकाश इलहरे, रितिक यादव, शुभम कराड़े, दिव्य डेहरिया सहित अन्य मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो