छिंदवाड़ा

एनसीए नागपुर ने एमएच जबलपुर को 18 रनों से हराया

टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट

छिंदवाड़ाJan 13, 2018 / 12:29 pm

Rajendra Sharma

T-20 Cricket Tournament

छिंदवाड़ा. इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में आयोजित इंडियन ऑयल टी-२० क्रिकेट स्पर्धा में शुक्रवार को एनसीए नागपुर और एमएच जबलपुर के बीच मैच हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एनसीए नागपुर की टीम ने १३.४ ओवर में १० विकेट खोकर ८७ रन बनाए। जिसमें २९ यश थोरट व २१ रन मदर महाले ने बनाए। ४ विकेट हिमांशु लालवानी व अंकित तिवारी ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमएच जबलपुर की टीम ने १५.३ ओवर में १० विकेट में ६९ रन ही बना सकी।
इस तरह एनसीए नागपुर की टीम १८ रनों से विजेता रही। गेंदबाज सूरज राय ने 4 विकेट लिया। सूरज मैन ऑफ द मैच रहे। मैच में अम्पायर बिलाज खान व रूपेश विश्वकर्मा, स्कोरर डीके राय चौधरी व कामेंट्री श्रांत चंदेल ने की।
आज इनके बीच होगा मैच

दोपहर 12 बजे से फे्रंड्स क्लब इंदौर व करीम स्पोर्टस नागपुर के बीच मैच होगा। आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर जेपी सिंग, आशीष त्रिपाठी, नेमीचंद वर्मा, प्रमोद मालवीय, प्रतियोगिता सचिव संदीप मालवीय, अरविंद सूर्या, मनीष बंदेवार, असलम खान, विशाल करमरकर व अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।
विधि महाविद्यालय के छात्रों ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस
छिंदवाड़ा. सतपुड़ा विधि महाविद्यालय छिंदवाड़ा में शुक्रवार को एनसीसी की पुरुष-महिला इकाई के स्वयं सेवकों ने युवा उत्सव की शुरुआत करते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। इस अवसर पर ‘भारत में बढ़ती युवा शक्ति से भारत की उन्नति’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में छात्रा स्वाति राव ने प्रथम, श्रेया उसरेठे द्वितीय तथा विश्वेश पवनीकर तृतीय स्थान पर रहे। शनिवार को महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मोहन सोनी, अमृता सिरपुरकर, वेदप्रकाश तिवारी व अन्य प्राध्यापक मौजूद थे।
साक्षरता सम्मान के मांगे आवेदन

छिंदवाड़ा. राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण, साक्षर भारत योजना मप्र शासन ने साक्षरता एवं कौशल विकास के क्षेत्र में कार्यरत समितियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री साक्षरता सम्मान की स्थापना की है। इसके लिए जिला, विकासखंड व पंचायत स्तर पर आवेदन मांगे गए हैं।

Home / Chhindwara / एनसीए नागपुर ने एमएच जबलपुर को 18 रनों से हराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.