scriptटी-शर्ट पाकर खिले बच्चों के चेहरे | T-shirts face children faces | Patrika News

टी-शर्ट पाकर खिले बच्चों के चेहरे

locationछिंदवाड़ाPublished: May 20, 2019 04:58:26 pm

Submitted by:

sunil lakhera

ग्रीष्मकालीन समर कैम्प

T-shirts face children faces

टी-शर्ट पाकर खिले बच्चों के चेहरे

बिछुआ. प्रतिवर्ष बच्चों का खेल के प्रति रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से गर्मी की छुट्टियों में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन समर कैम्प का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग छिंदवाड़ा की जिला खेल अधिकारी सुनीता यादव मार्गदर्शन व ब्लाक युवा समन्वयक प्रकाश डेहरिया के नेतृत्व में चल रहे ग्रीष्मकालीन समर कैम्प का समापन रविवार को बिछुआ के शासकीय आदिवासी उत्कृष्ट बालक छात्रावास के प्रांगण में किया गया।
समर कैम्प कार्यक्रम समापन समारोह में अतिथि के रूप में आदिवासी बालक छात्रावास खमारपानी अधीक्षक चैनसिंग धुर्वे, बिछुआ छात्रावास अधीक्षक अनुराग शर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय पीटीआइ शिक्षक लक्ष्मी बीएल डेहरिया, समन्वयक प्रकाश डेहरिया, प्रशिक्षक अर्जुन कामड़े, शैलेन्द्र दुबे, अनिल साहू, अभिभावक ज्ञानप्रसादी साहू, यादोराव चोपड़े, उमेश साहू, सुनील साहू, असलम खान, मनोज साहू, शकील कुरैशी, युनुस कुरैशी, बलजीत ठाकुर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
बतौर मुख्य अतिथि अधीक्षक अनुराग शर्मा ने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अच्छी पहल है गर्मी की छुट्टी में भी बच्चों को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया गया। जिससे विद्यार्थियों का खेलों के प्रति उत्साह बढ़ेगा। खेल विभाग के ग्रामीण युवा समन्वयक प्रकाश डेहरिया ने प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ब्लाक में बिछुआ, खमारपानी, लोहारबतरी में समर कैम्प लगाया गया जिसमें लगभग 134 प्रतिभागी खिलाडिय़ों ने उत्साह व उमंग के साथ प्रशिक्षण लिया। कैम्प में प्रतिभागी खिलाडिय़ों को वालीबॉल, कराते, एथेलेटिक्स आदि खेलों का प्रशिक्षण 30 दिनों तक दिया गया। समापन समारोह में प्रतिभागियों को कैम्प में सहभागिता का प्रमाण-पत्र व टी-शर्ट वितरित किए गए। नौनिहाल प्रतिभागियों को टी-शर्ट व प्रमाण मिलते ही उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो