scriptनवोदित कलाकारों के क्यों खिल गए चेहरे, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर | Talent honor | Patrika News

नवोदित कलाकारों के क्यों खिल गए चेहरे, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

locationछिंदवाड़ाPublished: May 19, 2019 12:14:43 pm

Submitted by:

ashish mishra

इस अवसर पर विद्यार्थियों के पालक भी मौजूद रहे।

patrika

नवोदित कलाकारों के क्यों खिल गए चेहरे, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर


छिंदवाड़ा. महाराष्ट्र शासन कला संचालनालय द्वारा आयोजित शासकीय चित्रकला ग्रेड परीक्षा 2017 में सफल विद्यार्थियों को श्रीनाथ उमावि, बड़वन में शनिवार को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि चांद कॉलेज के डॉ. लक्ष्मीचंद, कार्यक्रम अध्यक्ष महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष हनुमंत मनगटे, विशिष्ट अतिथि डीपी श्रीवास्तव, शोभा मिश्रा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में इंटरमीडिएट ग्रेड के ए ग्रेड प्राप्त सुमेधा जोशी, तानिया कृष्णन एवं ऐलीमेंट्री ग्रेड परीक्षा में एक ग्रेड प्राप्त श्रेष्ट अल्डक, रजत गढ़ेवाल एवं बी ग्रेड के 14 एवं सी ग्रेड प्राप्त करने वाले 32 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। जिसे पाकर कलाकारों के चेहरे खुशी से खिल गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों के पालक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में वर्ष 2017 में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने वाले प्रशिक्षक चित्रकार तपन राय चौधरी, हेमंत झा, ध्रुव वानखड़े, शेखर थोरात, राजकुमार चौहान, रोहित रूसिया का शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने विभिन्न संस्था से आए प्राचार्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र मंडल से एसएस सालोडकऱ, शेखर थोरात, शालिनी अल्डक, शरद पराडकऱ, वीणा दाढ़े, शोभा वर्मा, किरण चिंचोले, सुरेन्द्र शर्मा एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महाराष्ट्र मंडल के सचिव नंदकिशोर पराडकऱ ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो