छिंदवाड़ा

टेबल टेनिस, बैडमिंटन में दिखाई प्रतिभा, महिला खिलाड़ियों ने मनवाया लौहा

विद्युत विभाग में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित

छिंदवाड़ाJan 25, 2020 / 12:13 pm

Rajendra Sharma

Talent shown in table tennis, badminton, women players got ironed

छिंदवाड़ा/ श्रम कल्याण केंद्र छिंदवाड़ा में कैरम, टेबल टेनिस, शतरंज, बैडमिंटन मैच तथा महिलाओं के गेम्स का समापन हुआ। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता शरद श्रीवास्तव तथा अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। खेल मीडिया प्रभारी आरके सोनी ने प्रतियोगिताओं के संबंध में बताया कि प्रतियोगिताओं के रोमांचक मुकाबलों में टेबल टेनिस सिंगल मुकाबला शरद श्रीवास्तव अधीक्षण अभियंता ने जीता, टीटी डबल्स मुकाबला प्रभुनारायण नेमा व डीके नागरकर ने जीता। बैडमिंटन सिंगल 45 वर्ष से कम आयु वर्ग में योगेश उइके विजेता रहे व इसी आयु वर्ग के डबल्स में विजय शंकर पटेल विजेता रहे। बैडमिंटन 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में सिंगल मुकाबला, रजनीश स्टीफन तथा डबल्स मुकाबला अनिल गिरिपुंजे एवं ओपी पांडे ने जीता उपविजेता शरद श्रीवास्तव एवं डीएन चौकीकर रहे। कैरम सिंगल मुकाबले में डीएन चौकीकर तथा उप विजेता शरद श्रीवास्तव अधीक्षण अभियंता रहे। कैरम डबल्स में डी के नागरकर, दिलीप दाढ़े विजेता तथा डी एन चौकीकर एवं सुनील सूर्यवंशी उपविजेता रहे।
शतरंज के रोचक मुकाबले में कृतार्थ श्रीवास्तव ने एसएस चौहान को हराकर लगातार तीसरे वर्ष जीत दर्ज की। महिलाओं के बैडमिंटन में सविता श्रीवास्तव विजेता तथा बिसेन उप विजेता रहीं। कैरम डबल्स में महाता एवं बिसेन विजेता तथा उपविजेता प्रेमलता दाहट एवं पिंकी बेले रहीं। सभी विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.