छिंदवाड़ा

इस आईएएस ने कही बड़ी बात: गवर्मेंट स्कूलों में भी हो परेंट्स मीट

शासकीय शालाओं में पढ़ाने वाले शिक्षकों को समय-समय पर बच्चे के घर जाकर पालक से भी मिलना चाहिए।

छिंदवाड़ाSep 13, 2017 / 12:46 pm

Rajendra Sharma

Teacher honor ceremony

छिंदवाड़ा. इस भागदौड़ भरी जिंदगी में आज के कई माता-पिता बच्चों को इसलिए स्कूल भेजते हैं कि घर पर शांति बनी रहे और वे अपना काम आराम से पूरा कर सकें। इसपर माता-पिता को गम्भीरता से सोचने को जरूरत है। चूंकि बच्चा घर से निकलकर स्कूल आता है तो शिक्षक की जिम्मेदारी है कि न सिर्फ उन्हें शिक्षा दें बल्कि एक आदर्श व्यक्ति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। बच्चे में संस्कार देने का काम शिक्षकों के ऊपर ही आ गया है। वर्तमान समय में कहीं न कहीं नैतिक मूल्यों का पतन तेजी से हो रहा है। इसे शिक्षक रोकने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। यह बातें मंगलवार को कलेक्टर जेके जैन ने कही।
वे शहर के परासिया रोड स्थित पूजा लॉज में ‘पत्रिका’ के तत्वावधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से निजी स्कूलों में पालकों की मीटिंग होती है उनकी इच्छा है कि शासकीय स्कूलों में भी ऐसा हो। जहां पालक अपने बच्चे की प्रोग्रेस देख सकें। गांव में शासकीय शालाओं में पढ़ाने वाले शिक्षकों को समय-समय पर बच्चे के घर जाकर पालक से भी मिलना चाहिए। कलेक्टर ने ‘पत्रिका’ के शिक्षक सम्मान समारोह की सराहना की।
समारोह में सर्वप्रथम आमंत्रित सभी गुरुजन, अतिथियों का सोनी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नॉलॉजी के विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन हुआ। शालिकराम संगीत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा संगीत की प्रस्तुति दी गई। गुरुजन का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। समारोह में अतिथि एवं कार्यक्रम प्रायोजक पूजाश्री यामाहा आटोमोटिव्स से विवेक बंटी साहू, कौटिल्य एकेडमी के डायरेक्टर राहुल रंगारे, सोनी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर मनोज सोनी, नवीन सतपुड़ा आईटीआई के डायरेक्टर नवीन दुबे, श्री साईं फिजिक्स क्लासेस के संचालक अनिल गुप्ता, पंडित नेहरू हायर सेकंडरी स्कूल से अखिलेश चौहान, पत्रिका के शाखा प्रबंधक विपिन जैन, संपादकीय प्रभारी मंतोष कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। संचालन समाजसेवी विनोद तिवारी ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोगी नाट्यगंगा से रोहित रूसिया, सचिन वर्मा एवं सोनी कॉलेज के विद्यार्थी रहे। कार्यक्रम में पंडित नेहरू स्कूल की अनामिका चौहान, कौटिल्य एकेडमी से कल्याणी बरकड़े को वर्ष २०१५ के एमपी पीएससी में डीएसपी के पद पर चयनित होने पर सम्मानित किया गया।
 

इन शिक्षकों का हुआ सम्मान

‘पत्रिका’ शिक्षक सम्मान समारोह में कला, साहित्य, शिक्षा, खेल, योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान से शिष्यों को निखार रहे गुरुजन का सम्मान किया गया। इसमें साहित्य क्षेत्र से अवधेश तिवारी, पी. दयाल श्रीवास्तव, संगीत से आनंद बक्षी, रामता प्रसाद सोनी, नाट्य से पंकज सोनी, नृत्य से राजेश्वरी डेहरिया, चित्रकला से धु्रव राधिका रामचंद्र, वादन से राजेश विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया। वहीं शासकीय शिक्षकों में संगीता बेंडे, किरण सोनी, ओपी शर्मा, सुरेश पवार, मनीषा मिश्रा, राजेन्द्र बैस, स्काउट शिक्षक अजय धुर्वे, संगीत शिक्षक शेखर देशपांडे, एनएसएस के चंद्रकांत नाचनकर, आशालता माहुले, योग शिक्षक शशि तिवारी, खेमराज, मनोज अरपुरे, खेल से जुड़े राकेश चौरसिया को सम्मानित किया गया। वहीं प्राइवेट स्कूल शिक्षक एडिफाई इंटरनेशनल स्कूल के जावेद खान, विद्या भूमि स्कूल की संघा मित्रा टंडन, फस्र्ट स्टेप स्कूल के मुजाहिद नियाजी, किड्जी स्कूल से हिमांशु मिगलानी, डीपीएस स्कूल से टी. शिरीषा शर्मा, निर्मल पब्लिक स्कूल से दीपाली गारवे, पोद्दार स्कूल प्राचार्य विजय परिहार, बालाजी पब्लिक स्कूल से रमेश अहिरवार, भगवान श्रीचंद स्कूल से देवकी विश्वकर्मा, संत श्री आशाराम गुरुकुल स्कूल से विवेक शर्मा, अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल से मंजू जोशी को सम्मानित किया गया। वहीं विशेष रूप से विनोद तिवारी, संदीप अग्निहोत्री, मनीष तिवारी, रणधीर ताम्रकार, आशीष द्विवेदी, डॉ. चंद्रकांत विश्वकर्मा, नीलम चौहान, प्रकाश जायसवाल, श्याम गजभिए, देवेनद्र ठाकुर, पं. उदित नारायण शर्मा, प्रताप सिंह चौधरी, रणजीत सिंह परिहार, हरीश गढ़ेवाल, नंदु निर्मलकर को शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.