scripteducation: ‘उमंग’ में शिक्षक सीख रहे यह कौशल, जानें पूरा मामला | Teachers are learning this skill in 'Umang', know the whole matter | Patrika News

education: ‘उमंग’ में शिक्षक सीख रहे यह कौशल, जानें पूरा मामला

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 21, 2019 12:09:49 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

शिक्षकों सहित विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

education: ‘उमंग’ में शिक्षक सीख रहे यह कौशल, जानें पूरा मामला

education: ‘उमंग’ में शिक्षक सीख रहे यह कौशल, जानें पूरा मामला

छिंदवाड़ा/ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के तहत कक्षा ग्यारहवीं के शिक्षकों के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में ‘उमंग’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शिक्षक जीवन कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद्र चौरगड़े ने बताया कि उमंग कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को जीवन कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके बाद वे छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करेंगे।
नोडल अधिकारी प्राचार्य आइएम भीमनवार ने बताया कि छिंदवाड़ा ब्लॉक के 29 हायर सेकंडरी स्कूलों में कक्षा ग्यारहवीं का अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं का जीवन कौशल शिक्षक तीन दिवसीय प्रशिक्षण 21 सितम्बर को पूर्ण हो जाएगा। इस दौरान शिक्षकों ने स्व-जागरूकता, संवाद कौशल, समालोचननात्मक चिंतन, समस्या समाधान, तनाव का सामना, समानुभूति, अंतरव्यक्तिक सम्बंध, रचनात्मक चिंतन तथा निर्णय लेना आदि बिंदुओं को विस्तृत रूप से समझा।
मास्टर प्रशिक्षक राघवेंद्र वसूले, सुशील चौरसिया, मनीषा दुबे, एनएस नथानियेल द्वारा शिक्षकों को जानकारी प्रदान किया जा रहा है। मास्टर प्रशिक्षक वसूले ने बताया कि उक्त कार्यक्रम बेहत रोमांचक, मनोरंजक, रचनात्मक तथा सकारात्मकता का प्रतीक है, जिसके कारण विद्यार्थियों को उनका भविष्य संवारने में काफी मदद मिलेगी। साथ ही किशोरावस्था के विद्यार्थियों के लिए सीखने, समझने और अनेक तरह की जिज्ञासाओं से निजात पाने में उपयोगी साबित हो सकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो