छिंदवाड़ा

माइनिंग एवं प्रदूषण विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची

एएसपी एवं माइनिंग टीम ने निरीक्षण के दौरान यह पाया की बंद खदानों को लेकर प्रबंधन को जो आवश्यक रख-रखाव करना चाहिए वह नहीं किया गया।

छिंदवाड़ाFeb 13, 2019 / 05:03 pm

Sanjay Kumar Dandale

Team of Mining and Pollution Department

परासिया . वर्षों पूर्व बंद की गई खदानों से लगातार अवैध कोयला उत्खनन किए जाने की शिकायत के संबंध में मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग, जिला माइनिंग टीम, प्रदूषण विभाग के अधिकारी को लेकर पेंच क्षेत्र पहुंचे जिसके बाद कोयले का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया।
एएसपी के साथ खनिज अधिकारी, राजस्व अधिकारी, पेंच महाप्रबंधक सुहागचंद्र पंड्या, एसडीओपी अशोक तिवारी एवं सीआईएसएफ के अधिकारियों के साथ इकलेहरा, भाजीपानी, भमोडी, रावनवाड़ा, सेठिया छिंदा सहित अन्य खदानों में पहुंचे। एएसपी एवं माइनिंग टीम ने निरीक्षण के दौरान यह पाया की बंद खदानों को लेकर प्रबंधन को जो आवश्यक रख-रखाव करना चाहिए वह नहीं किया गया।
तहसीलदार वीर बहादुर धुर्वे ने बताया कि बंद खदानों में एक तो पूराव नहीं किया गया वहीं सुरक्षा के लिए फैंसिंग भी नहीं लगाई गई। सेठिया खदान के ओवरबर्डन को लेकर पेंच नदी में बनाए गए रिपटा का भी निरीक्षण किया गया। एएसपी के द्वारा बिना नंबर की कुछ वाहनों को जब्त भी किया गया। रावनवाड़ा शिवपुरी पुलिस को कोयले का अवैध उत्खनन रोकने के लिए कड़े निर्देश दिए गए। ज्ञात हो कि गत जनवरी माह में एएसपी ने बंद खदानों का निरीक्षण कर कोयला चोरी रोकने के निर्देश दिए थे उन्होंने इकलेहरा में स्थित बड़कुही ओपन कास्ट में अवैध कोयला भी पकड़ा था लेकिन उसके बावजूद अवैध उत्खनन होने की शिकायत मिलने पर एएसपी जांच कार्यवाही के लिए पहुंचे थे।
बंद खदान क्षेत्रों की लीज का मामला
छिंदवाड़ा दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर कहा था कि कोयलांचल में वेकोलि को लीज पर दी गई जमीन की समीक्षा की जाएगी और अनुपयोगी भूमि को राज्य सरकार को वापस हस्तांतरित करने की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि कई दशक पूर्व कोयला खदानें बंद हो गई है लेकिन खसरा नक्शे में भूमि वेकोलि स्वामित्व और कब्जा की बताए जाने के कारण भूमिहीन को पटटा नहीं मिल पा रहा है तथा आवास योजना सहित ग्राम पंचायतो तथा नगरीय निकायों द्वारा निर्माण एवं विकास कार्य कराने में मुश्किल हो रही है। प्रशासनिक टीम ने वेकोलि अधिकारियों से लीज संबंधी दस्तावेज पर चर्चा की और अनुपयोगी भूमि के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Home / Chhindwara / माइनिंग एवं प्रदूषण विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.