छिंदवाड़ा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोड शो था। इसके बाद उन्हें सतना फिर सिंगरौली जाना था। जब वे छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा एयरपोर्ट पहुंचे तो उनका चार्टर्ड प्लेन (chartered plane) खड़ा हुआ था। वे उसमें सवार होने ही वाले थे, लेकिन उनका प्लेन स्टार्ट नहीं था। इसके बाद उन्हें सतना-सिंगरौली की जगह सड़क मार्ग से जबलपुर रवाना होना पड़ा।
मौसम की खराबी बताई
इधर, पत्रिका ने जब एयर स्ट्रीप पहुंचकर चार्टर्ड प्लेन के पायलट और अधिकारियों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि विमान में कोई खराबी नहीं आई है। मौसम खराब होने के कारण हमें क्लीयरेंस नहीं मिल पाया था। इसलिए हमने विमान के उड़ान भरने से मना कर दिया था। ढाई घंटे तक एयर स्ट्रीप पर खड़े रहने के बाद विमान को 5.50 बजे नागपुर के लिए रवाना कर दिया गया। वहां से मौसम का क्लीयरेंस मिलने के बाद भोपाल रवाना किया जाएगा।

कमलनाथ के गढ़ में शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को पूर्व सीएम कमलनाथ के छिंदवाड़ा में थे। उन्होंने यहां चुनाव प्रचार कर भाजपा के पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात भी की। उन्होंने कहा कि कमलनाथ को चुनाव में लोगों को कांग्रेस में इंस्ट्रेस्ट नहीं है। चुनावों में माहौल भाजपा के पक्ष में है। चौहान ने यह बयान छिंदवाड़ा एयर स्ट्रिप पर मीडिया को दिया था। गौरतलब है कि एक दिन पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने जबलपुर में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा था कि उन्हें निकाय चुनाव में कोई इंट्रेस्ट नहीं है। इसे लेकर ही शिवराज ने छिंदवाड़ा में यह चुटकी ली थी।