script

corona; लगातार दूसरी बार एक दिन में दस की मौत…40 मिले नए संक्रमित, जानें स्थिति

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 28, 2021 11:19:23 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

– 9 का हुआ अंतिम संस्कार, 10वें की अंत्येष्ठि रविवार

corona; लगातार दूसरी बार एक दिन में दस की मौत...40 मिले नए संक्रमित, जानें स्थिति

corona; लगातार दूसरी बार एक दिन में दस की मौत…40 मिले नए संक्रमित, जानें स्थिति

छिंदवाड़ा/ छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस से सम्बद्ध जिला अस्पताल के कोविड आइसीयू वार्ड में भर्ती लोगों में से शनिवार को 10 ने कोरोना उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि मरने वालों में कुछ की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव तो कुछ की नेगेटिव थी। इधर नगर निगम अमले ने 9 मृतकों का अंतिम संस्कार सामाजिक रीति-रिवाज और कोरोना प्रोटोकाल के तहत किया हैं, जबकि 10वें मृतक की अंत्येष्ठि रविवार की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में सौंसर के 41 वर्षीय, सुभाष कॉलोनी छिंदवाड़ा के 75 वर्षीय, नांदना के 65 वर्षीय, चंदनगांव पाठाढ़ाना के 58 वर्षीय, जुन्नारदेव घोरावाड़ी के 40 वर्षीय, बिछुआ के 57 वर्षीय, चौरई जिलहेरी के 34 वर्षीय तथा छिंदवाड़ा के 83 वर्षीय बुजुर्ग समेत अन्य शामिल हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि जिले में सिम्स की आरटी-पीसीआर लैब से जारी कोविड की रिपोर्ट में 40 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसके चलते जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक्टिव मरीजों की संख्या 272 पहुंच गई है तथा कोरोना संक्रमण के कारण मौत का आंकड़ा भी 54 दर्ज किया गया हैं। वहीं 27 संक्रमितों के उपचार के बाद स्वस्थ होने पर राहत की सूचना भी मिली हैं।
डॉ. चोरसिया ने बताया कि कोरोना की जांच के लिए एक लाख 1106 स्वाव सैम्पल भेजे गए, जिनमें से एक लाख 324 प्राप्त रिपोर्ट में 97 हजार 111 को नेगेटिव बताया गया हैं। जिले में अब तक 3213 कुल पॉजिटिव सामने आए, जिनमें से 2887 स्वस्थ हो चुके हैं तथा 782 की जांच लंबित तो 1253 सैम्पल रिजेक्ट किए गए हैं।

यहां से मिले नवीन संक्रमित –


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में बिछुआ से छह, मोहखेड़ से एक, सिंगोड़ी से दो, पिंडरइकलां से 13, जिला अस्पताल से 5 तथा अमरवाड़ा से 13 संक्रमित मिले हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो