scriptबच्चों की प्रतिभा निखारने ली परीक्षा | Tests to improve children's talent | Patrika News

बच्चों की प्रतिभा निखारने ली परीक्षा

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 15, 2019 11:42:24 pm

Submitted by:

arun garhewal

विविध शैक्षणिक गतिविधियां प्रस्तुत की गई।

बच्चों की प्रतिभा निखारने ली परीक्षा

बच्चों की प्रतिभा निखारने ली परीक्षा

छिंदवाड़ा. पारडसिंगा. मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार जिले की सभी शासकीय शालाओं में प्रतिभा पर्व मनाया गया। इसी क्रम में ग्राम पारडसिंगा की शासकीय प्रायमरी कन्या स्कूल में सरपंच अर्चना नत्थूजी भुजाड़े की अध्यक्षता में मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर प्रतिभा पर्व का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि विमल ताई चौधरी, कमल कोलें, पालक शिक्षक संघ समिति अध्यक्ष कविता पेरखंडे एवं एसएमसी सदस्य तथा प्रधान पाठिका ज्योति साबले एवं स्कूल की शिक्षिका सुनीला डोंगरे तथा ग्राम के रामराव वानखेड़े, चंद्रकांत जीवतोड़े आदि ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रतिभा पर्व हुआ। प्रतिभा पर्व पर छात्राओं द्वारा आनंद उत्सव के अवसर पर विविध शैक्षणिक गतिविधियां प्रस्तुत की गई।
परासिया. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हरगांव की कक्षा एक से 8 तक के विद्यार्थियों द्वारा शनिवार को प्रतिभा पर्व पर बाल सभा में अपनी कला का प्रदर्शन किया। शिक्षक विरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्राचार्य संतोष माटे एवं शिक्षक श्याम किशोर बघेल के मार्गदर्शन में बाल सभा का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा विविध खेल स्पर्धाएं, बाल्टी बॉल, कुर्सी दौड़, मेंढक दौड़, जलेबी दौड़ 50 मीटर दौड़ सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम में शिक्षक किरण शर्मा प्रकाश चरपे कैकई साहू, ज्योति चंदेल, बलवीर सूर्यवंशी, एसके चौहान, बलदेव पवार सहित शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल पवार शामिल रहे।
बिछुआ . नगर के शासकीय प्राथमिक शाला बिछुआ एवं गुमतरा में प्रतिभा पर्व के अंतिम दिन बालसभा का आयोजन किया गया। जिसमें विधार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरपच उदयभानसा धुर्वे, रिंकु पटेल, सचिव रविन्र्द उईके, सोहन बरखाने, संदीप ठाकुर, शिक्षक रायमन डिगरसे, गणेश घाघरे, साहेबराव बिरगड़े, लक्ष्मीनारायण मालवीय, सहित पालक उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो