छिंदवाड़ा/ पुलिस की लाख समझाइश के बाद भी कुछ लोग घरों में रहने को तैयार नहीं हंै। ये बेवजह घरों से निकल रहे हैं। स्वयं के साथ ही दूसरों की जान को खतरे में डालने से नहीं कतरा रहे। रोके जाने पर पुलिस को कई तरह की वजह बताई जा रही। पुलिस ने अब ऐसे मामलों में सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। सोमवार की शाम को छोटा तालाब झील मोहल्ला की तरफ लोग घरों से निकलकर जमा हुए। सीसीटीवी कंट्रोल रूम से तत्काल पाइंट मिला जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। समझाइश दी कि बेवजह घरों से न निकलें। अगर बार-बार ऐसा करें तो मजबूरी में सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी। इसी तरह शहर के अन्य हिस्सों में भी नजर रखी जा रही। कैमरे से जानकारी मिल रही या फिर तैनात पुलिसकर्मी तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दे रहे हैं। पूरे शहर पर कैमरे से नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ इलाकों में लोग बार-बार घरों से निकलकर सडक़ पर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस समझाइश देकर छोड़ रही है, लेकिन इसके बाद भी सुधार नहीं आया तो ठोस कार्रवाई की जाएगी।
धारा 144 के उल्लंघन का दर्ज होगा मामला पुलिस सडक़ पर आम लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात है। चौक-चौराहों पर एकजुट होने का प्रयास किया जाता है तो पुलिस धारा 144 के उल्लंघन का अपराध भी दर्ज करेगी। बताया जा रहा है कि सोमवार को लोधीखेड़ा क्षेत्र में पुलिस की समझाइश का कुछ लोगों पर असर नहीं हुआ तो मजबूरी में बल का प्रयोग करना पड़ा।