scriptबिजली बिल की राशि जेब पर भारी | The amount of electricity bill is heavy on the pocket | Patrika News

बिजली बिल की राशि जेब पर भारी

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 27, 2021 05:51:42 pm

Submitted by:

Rahul sharma

छिन्दवाड़ा/सौंसर. महंगाई से त्रस्त आम आदमी को तीन- तीन, चार-चार हजार राशि के बिजली के बिल प्रतिमाह मिल रहे हैं। टीम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सौंसर को बढे हुए बिजली के बिल की राशि कम करने के लिए ज्ञापन सौंपा। मांग पूरी नहीं होने पर बिजली बिलों की होली जलाकर धरना प्रदर्शन चेतावनी दी।

bill_1.jpg

The amount of electricity bill is heavy on the pocket

छिन्दवाड़ा/सौंसर. टीम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सौंसर को बढे हुए बिजली के बिल की राशि कम करने के लिए ज्ञापन सौंपा। मांग पूरी नहीं होने पर बिजली बिलों की होली जलाकर धरना प्रदर्शन चेतावनी दी। अक्षय सोमकुंवर के नेतृत्व में जीमी टाकभवरे ने ज्ञापन में बताया की महंगाई से त्रस्त आम आदमी को तीन- तीन, चार-चार हजार राशि के प्रतिमाह मिल रहे हैं। किसानों को सिंचाई के लिए दिन में पर्याप्त बिजली भी मिलनी चाहिए। सोमकुंवर ने 15 दिन में कार्यवाही नहीं होने पर सौंसर सहित सबस्टेशन विद्युत कार्यालयों के सामने बिजली बिलो की होली जलाने की चेतावनी दी। नगर पालिका क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के खंभों के दुरुपयोग पर लोगों ने चिंता जताई है। इंदिरा चौक दमुआ से फु टबॉल ग्राउण्ड नन्दन तक, मॉडल रोड के डिवाइडर पर लगे स्ट्रीट लाइट पोलों पर बिना अनुमति के बैनर,कट आउट टंगे रहते हैं। पोलों के सहारे दमुआ से नन्दन तक ***** लाइन भी लगी हुई है। लोगों का कहना है कि पोलों पर एक साथ स्ट्रीट लाइट के तार व ***** लाइन से कभी भी खतरा हो सकता है। डिस्कलाइन के कर्मचारी पोलों पर वायर बांधते नजर आते हैं। नगर पालिका के विद्युत विभाग के कर्मचारियों से ***** लाइन विद्युत पोलों पर बांधने की शिकायत मिली है। बिना अनुमति के नपा के पोलों पर बैनर टांगना अथवा ***** लाइन लगाना गैर कानूनी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो