script

इस सर्जरी से हिल गए अंगदी इंजीनियर..जानिए

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 08, 2017 11:59:50 am

Submitted by:

manohar soni

जनपद पंचायतों में वर्षो से जमे ‘अंगदी’ इंजीनियर को सौ किमी दूर पहुंचा दिया गया है।

Food and safety department

Promotion of schemes from banner posters

 

छिंदवाड़ा.ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया के आदेश पर जिला पंचायत ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के इंजीनियरों का नए सिरे से कलस्टर निर्धारित कर खलबली मचा दी है। सीईओ के इस आदेश से जनपद पंचायतों में वर्षो से जमे ‘अंगदी’ इंजीनियर को सौ किमी दूर पहुंचा दिया गया है। उन्हें अब इस नए क्षेत्र में पहुंचकर निर्माण कार्यो का संपादन करना होगा।
ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के सूत्रों के मुताबिक जनपद पंचायतों में पांच साल से अधिक जमे इंजीनियरों को एक जनपद से दूसरी जनपद पंचायत के कलस्टर में पहुंचाया गया है तो वहीं तीन साल के अवधि के इंजीनियरों को एक ही जनपद में कलस्टर बदल दिया गया है। एक कलस्टर में दस पंचायतों को शामिल किया गया है। जिला पंचायत सीईओ द्वारा जारी आदेश के बाद हर जनपद पंचायत में ९५ प्रतिशत इंजीनियरों की पदस्थापना में बदलाव हो गया है। इसे अपर मुख्य सचिव की सर्जरी माना जा रहा है। जिससे अंगदी इंजीनियरों को अब सौ किमी दूर तक पहुंचकर अपनी ड्यूटी करनी होगी।


नए सिरे से निर्धारित कलस्टर में ये इंजीनियर
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्रमांक एक के छिंदवाड़ा जनपद पंचायत के अधीन उमरिया कलस्टर में इंजीनियर शेख ताज मोहम्मद,गुरैया दिनेश बैस,मेघासिवनी अरशद हैदरी, सुसरई जितेन्द्र ठाकुर,सांख मौसम चौरे,सिहोरा जीएन भगत,मोहखेड़ जनपद में सांवरी सौरभ जैन,लावाघोघरी किरण गजभिये,खुनाझिरकलां जीपी वर्मा,मऊ अशोक फरकासे,पालाखेड़ प्रभाकर घोड़े,सारंगबिहरी संदीप कोरी,लिंगा प्रदीप कठाने, इकलबिहरी राजू भुमरकर,अमरवाड़ा जनपद के बड़ेगांव नीलेश शौर्य,सिंगोड़ी रीना मेहरा,घोघरी बारू धुर्वे,सोनपुर महेन्द्र सिंह बघेल,पौनार मुबीन अहमद,सेजा नितिन मुकेश ब्रम्हे,खामी शिवकुमार चौधरी, हर्रई जनपद पंचायत के धनौरा राजेन्द्र डेहरिया,हड़ाई दुर्गेश नागवंशी,धरमी एसएस बघेल,बांका नरेश अहिरवार,बटकाखापा सुनील सोनी,बारगी नितिन तंतुवाय,तेंदनी तेजराम डेहरिया, सौंसर जनपद के पारडसिंगा सबिना अंजुम, बेरडी महेन्द्र सोनेकर,रामाकोना राधेश्याम बाक्सर,खांडसिवनी ओपी सनोडि़या,पंद्रराखेड़ी आरपी सोनी, बोरगांव आशुतोष कुमार, पांढुर्ना जनपद के राजना दादूराम डेहरिया,सिवनी शरद निकोसे,बाड़ेगांव हेमंत पिल्ले,गोरलीखापा गजेन्द्र बागड़े,लेण्डोरी अमित डेहरिया,घोघरी एलआर साहू और नरसला में सुधीर असाटी को पहुंचाया गया है। इसी तरह ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्रमांक दो के परासिया जनपद के सेक्टर सेमरताल में विनोद कुमार बाथम, झुर्रेमाल उत्तम सिंह परते,सिरगोरा सुरेश लुटे,दीघावानी केएस सदाफल,खिरसाडोह सुनील ठाकुर,मुनगा कैलाश नाग,उमरेठ नितेश भारके, मोरडोंगरीखुर्द अरूणा जैन,पटपड़ा नीरज डेहरिया, तामिया जनपद के झिरपा ओपी मौर्य,देलाखारी प्रकाश भारिया,तामिया सतीश पवार,जैतपुर ममता ठाकुर, छिंदी अमित पाल, जुन्नारदेव जनपद के सांगाखेड़ा रिजवाना खान,तराई राजेश बाकड़े,रामपुर प्रमोद कनौजिया,नवेगांवकलां एश्शुद्दीन खान,खिड़की कनेरी करण चौहान,कटकुही अजय आगरे, हिरदागढ़ व्हीपी यादव, बुधवारा जानकी बरखाने,पालाखेड़ ख्याति सिंह, करन पिपरिया भरतराम डेहरिया, चौरई जनपद के खटकर एसके सोनी,कुण्डा नीलेश साकरे, झिलमिली आकांक्षा डेहरिया,समसवाड़ा राहुल रोकड़े, खूटपिपरिया सतीश परमार, लोनीकला देवेन्द्र चौहान,सांख रामवती कैथवास,बादगांव आरके सनोडि़या,बम्हनीटूरा एनपी सोनी,बिछुआ जनपद के पाथरी रामेश्वर पहाड़े, खमारपानी कौशलकिशोर भारती, धनेगांव दिनेश जौहरे,सामरबोह तरूणा चौबितकर और गोनी में रविकांत पटेल प्रभारी इंजीनियर होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो