scriptजनजातीय विभाग में अधिकारी की मनमानी, दे दिया यह आदेश | The arbitrariness of the officer in the tribal department | Patrika News

जनजातीय विभाग में अधिकारी की मनमानी, दे दिया यह आदेश

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 02, 2019 11:43:29 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

अध्यापक संगठनों में आक्रोश, लगाया आरोप: नियमों को ताक पर रख अध्यापकों का कर रहे स्थानांतरण, जनजातीय कार्य विभाग में अधिकारी की मनमानी

There will be a change in the urban bodies

There will be a change in the urban bodies

छिंदवाड़ा. जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाड़ा में अधिकारियों की मनमानी का खमियाजा जिले के विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। ३१ जनवरी २०१९ को विभाग ने स्थानांतरण की दूसरी सूची जारी की, जिसके बाद विभिन्न अध्यापक संगठनों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है।
अध्यापकों का कहना है कि बिना नीति बनाए अध्यापकों का स्थानांतरण किया गया है। वर्तमान में वार्षिक परीक्षा का माहौल बना हुआ है, इसके बावजूद विभाग अध्यापकों का स्थानांतरण कर रहा है। इधर आदेश के विरोध में आंदोलन की तैयारी की जा रही है।

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एनके शुक्ला ने बताया कि परीक्षा के समय एेसे आदेशों की वजह से स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता प्रभावित होती है और प्रदेश में संविलियन नीति अब तक लागू नहीं हुई, फिर भी अध्यापकों का स्थानांतरण होना कई तरह के विवादों को जन्म देता है। स्थानांतरण के लिए सीमा तय होनी चाहिए, इससे सभी को
सुविधा होती है। इधर विभाग की सहायक आयुक्त शिल्पा जैन ने अध्यापकों के संविलियन होने की बात को स्वीकारते हुए कुछ और नहीं कहा।

इनका स्थानांतरण


रश्मिरानी (अधीक्षक उश्रेशि.) को कन्या आश्रम तामिया से कन्या माध्यशाला बाम्हनवाड़ा, जोसम (अधीक्षक सहा.शिक्षक) को कन्या आश्रम छिन्दी से प्राथ. शाला कटकुही, एमए रशीद (प्रधानपाठक) को माध्य.शाला कुम्हड़ी से माध्य. शाला घाटकामठा, खेमचंद डेहरिया (अध्यापक) को कन्या माध्य.शाला.लोटिया से माध्य. शाला खमरियामाल, नरेश बघेल (सहा. अध्यापक) को प्राथ. शाला छिन्दी बस्ती से प्राथ. शाला पातरे,
नत्थुलाल मारफ (सहा. अध्यापक) को माध्य. शाला नागरी से प्राथ.शाला बच्चाकुहीमाल, राजेंद्र परतेती (उश्रेशि.) को माध्य. शाला बिजौरीपठार से माध्य. शाला सांगाखेड़ा, जयपाल बंगार (सहा. अध्यापक) को प्राथ.शाला भैसमुंडा से प्राथ. शाला टेमरू, प्रदीप पातुरकर (सहा. अध्यापक) को प्राथ. शाला सेहराढाना से प्राथ. शाला भिमालगोंदी, रामगणेश इवनाती (सहा. अध्यापक) को प्राथ. शाला पिटलीमाल से प्राथ. मानकादेवरी नागरी, दीपक चौरसिया (सहा. अध्यापक) को माध्य. शाला कन्या छिंदी से प्राथ. शाला लहगडुआ,
ब्रजकिशोर कुडोपा (सहा. अध्यापक) को प्राथ. शाला गारादेही से प्राथ. शाला राधादेवी, देवेंद्र शाह ठाकुर (उश्रेशि. ) को उमावि चांवलपानी से उमावि बम्हनी, प्रवीण देशमुख (सहा. अध्यापक) को प्राथ. शाला बैछापर से प्राथ. शाला बैछापर, किशोर ककोडिया (सहा. अध्यापक) को प्राथ. शाला थोटामाल से बालक आश्रम बिछुआ, नीलिमा रघुवंशी (सहा. अध्यापक) को प्राथ. शाला मुंडीटोला से आश्रम प्राथ. स्तर छिंदवाड़ा किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो