scriptऐसा कौन सा खेल कि उमड़ पड़े लोग | The auspicious 20-20 | Patrika News

ऐसा कौन सा खेल कि उमड़ पड़े लोग

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 29, 2018 05:12:11 pm

Submitted by:

sanjay daldale

डब्ल्यूसीएल क्रिकेट कप 20-20 का शुभांरभ कन्हान स्टेडियम में क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रमोद कुमार चौधरी ने किया

t-20

क्रिकेट कप 20-20 का शुभांरभ

जुन्नारदेव . डब्ल्यूसीएल क्रिकेट कप 20-20 का शुभांरभ कन्हान स्टेडियम में क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रमोद कुमार चौधरी ने किया। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, एलपी इन्दुरकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर, एके केल्थैया क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक, पीके गुप्ता क्षेत्रीय योजना अधिकारी एवं एसके शुक्ला स्टॉफ ऑफिसर ईएण्डएम के साथ-साथ क्षेत्रीय कल्याण एवं समन्वय समिति के सदस्य जगत बन्धु, शिवदयाल बिसन्दरे, राजेश्वर कर्णे, अमर सिंह और रामसिंह बघेल सभी विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया। कन्हान स्टेडियम के सुसज्जित मैदान मे टर्फ विकेट पर लेदर बाल से उद्घाटन मैच पेंच क्षेत्र और वणीनार्थ क्षेत्र के मध्य खेला गया। वणीनार्थ क्षेत्र ने निर्धारित ओवर मे 8 विकेट गवाकर 123 रन बनाए वहीं 123 रनों का पीछा करने उतरी पेन्च क्षेत्र की टीम ने 19 वें ओवर में 5 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य प्राप्त किया। रोमांचक मुकाबले देखने दर्शक उमड़ रहे हे।प्रतियोगिता का दूसरा मैच घोरावाड़ी मैदान में बल्लारपुर क्षेत्र और वणी क्षेत्र के मध्य खेला गया। वणी क्षेत्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 137 रन बनाए जवाब में बल्लार टीम 18 वें ओवर में 111 रन पर आउट हो गई। तीसरे मैच वेकोलि मुख्यालय एवं उमरेर क्षेत्र के मध्य खेला गया। विजयी टीम वणी क्षेत्र के प्रवीण पटिल को 4 ओव्हर मे 22 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए मेन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। तीसरा मैच कन्हान स्टेडियम मे उमरेर क्षेत्र व वेकोलि मुख्यालय के मध्य खेला गया, उमरेर क्षेत्र की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओव्हर मे 152 रन बनाए, समाचार लिखे जाने तक मैच प्रारंभ था। सभी मैचों के एम्पायर असलम खान, रूपेश विश्वकर्मा, साजिद खान, बिलाल खान, रवि दिक्षित, विनोद डेहरिया स्कोरर प्रशांत वर्मा, दिनेश कुमार स्कोर बोर्ड संचालक मनीष बचले एवं नियाज मोहम्मद थे। मैच का संचालन आर.के.बेग, वरिष्ठ खेल आयोजक द्वारा किया गया। क्रिकेट कप 20-20 के रोमांचक मुकाबले देखने दर्शक उमड़ रहे हे।

ट्रेंडिंग वीडियो