मोटर की केबल चुरा ले गए चोर नीमढाना . ग्राम पंचायत पुरैना खालसा में चोर नल जल योजना के बोरवैल की मोटर पर लगा ताला तोडक़र केबल चुरा ले गए। वारदात की रिपोर्ट डुंगरिया चौकी में की गई है। गांव वालों ने चौकी प्रभारी को बताया कि ऐसी घटना पहले भी कई बार हो चुकी है । चोरों को पकडक़र कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।