मतदान का संदेश लेकर सडक़ पर निकला शहर
छिंदवाड़ाPublished: Nov 04, 2023 08:41:31 pm
दशहरा मैदान में बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, कलेक्टर ने दिखाई रैली को हरी झण्डी


मतदान का संदेश लेकर सडक़ पर निकला शहर
छिंदवाड़ा. रंग-बिरंगे परिधान में सजे हुए जिंले के लगभग चालीस विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, हाथों में मतदान-जागरुकता के तरह-तरह के पोस्टर, बैनर.. सबके मुख पर उमंग भरे नारे, कदमताल करता पंक्तिबद्ध जुलूस, साथ में कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा, निगम आयुक्त राहुल सिंह तथा जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, स्वयंसेवी,साहित्यिक, व्यापारी, सांस्कृतिक-संगठनों के पदाधिकारी और कर्मचारियों का दल। शनिवार को ऐसा मनोरम दृश्य दशहरा-मैदान से पुलिस-ग्राउंड के बीच देखने को मिला। इस अभियान का एक ही संदेश था-स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान।
सुबह 8 बजे दशहरा मैदान में उपस्थित समूहों ने मतदान जागरुकता बोर्ड पर हस्ताक्षर किए। छात्र-छात्राओं ने नाटक, नृत्य समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मतदान पर मैदान में रांगोली डाली। फिर कलेक्टर ने 17 नवम्बर को मतदान की शपथ दिलाई और रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस ग्राउण्ड में भी छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मन मोह लिया।
......
साहित्य सेवियों ने दी सहभागिता
मतदाता-जागरुकता के इस अनूठे अभियान में आंचलिक साहित्यकार परिषद छिंदवाड़ा की ओर से साहित्य-सेवी अवधेश तिवारी, नंदकुमार दीक्षित, प्रीति जैन शक्रवार, रामलाल सराठे, कृष्ण कुमार मिश्र, राजेंद्र यादव, अंकुर वाल्मीकि, शिवेंद्र कातिल, विकल जोहरपुरी, मोहिता जगदेव, शशांक दुबे, भोले नेमा तथा दिनेश भट्ट 'तरुण' ने अपनी सहभागिता दी ।
.....
धरमटेकरी मार्निंग गु्रप ने दिखाया उत्साह
धरमटेकरी मार्निंग वॉक गु्रप के सदस्यों ने भी रैली में शामिल होकर मतदाता जागरुकता के नारे लगाए। गु्रप के दीपक नाकाड़े के समन्वय में प्रभु नारायण नेमा, प्रकाश भटूरकर, चंद्रविजय बागरे, रंजीत सूर्यवंशी, मिलाप चौहान, मूलचंद साहू, महेन्द्र पटेल, महेन्द्र शुक्ला, राहुल अग्रवाल, दिनेश सोनी, अनूप पवार, राजू वर्मा, रुपेश मोखलगाय, घनश्याम सनोडिय़ा, निलेश सिंह, देवीदास साहू, अशोक साहू, दीपक चौरसिया, संतोष दुबे, अनिल सूर्यवंशी, संदीप साहू, प्रदीप सरेठा आदि का योगदान रहा।
.....