scriptसिर्फ एक रुपए में मिलेगा आरओ मशीन का शीतल जल | The cold water of RO machine will be found in only one rupee | Patrika News

सिर्फ एक रुपए में मिलेगा आरओ मशीन का शीतल जल

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 23, 2018 11:23:08 am

Submitted by:

prabha shankar

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कई स्टेशनों पर जल्द लगेगी मशीन

The cold water of RO machine will be found in only one rupee

The cold water of RO machine will be found in only one rupee

छिंदवाड़ा . दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर जल्द ही आरओ मशीन लगाई जाएगी। इस सुविधा के शुरू होने पर यात्रियों को शुद्ध जल मिलेगा। बता दें कि गर्मी के मौसम में शीतल पेयजल की जरूरत यात्रियों को पड़ती है। आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आईआरसीटीसी द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 68 स्टेशनों पर आरओ मशीन लगाकर शुद्ध शीतल जल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। वर्तमान में दपूमरे के चार स्टेशनों पर 15 मशीन लगाई गई है। इसमें मशीनों का इंस्टालेशन एवं काउंटर का संचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जा रहा है। जल्द ही नागपुर मंडल के गोंदिया, राजनांदगांव, छिंदवाड़ा सहित कुल आठ स्टेशन पर 18 आरओ मशीन लगाई जाएगी। इसमें यात्री एक रुपए में तीन सौ एमएल शुद्ध शीतल जल पा सकेगा। नई व्यवस्था से राहत मिलेगी।

अभी यह है स्थिति
अभी तक छिंदवाड़ा स्टेशन पर पानी के बहुत ज्यादा बेहतर इंतजाम नहीं हैं। गर्मी में शीतल पानी के लिए यात्रियों को या तो भटकना पड़ता है या बोतलबंद महंगा पानी लेना पड़ता है। नई व्यवस्था से राहत मिलेगी।
यह रहेगी दर
मात्रा बिना बोतल के दर बोतल सहित दर
300 एमएल 1 रुपए 2 रुपए
आधा लीटर 3 रुपए 5 रुपए
एक लीटर 5 रुपए 8 रुपए
दो लीटर 8 रुपए 12 रुपए
पांच लीटर 20 रुपए 25 रुपए

तीन आरोपियों को भेजा जेल
छिंदवाड़ा . उमरानाला चौकी पुलिस ने तार चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, यहां से उनका जेल वारंट काट दिया गया। चौकी प्रभारी भूपेंद्र कुमार दीवान ने बताया कि लिंगा बायपास के समीप खेत में फेेंसिंग तार के बंडल चोरी हुए थे। अजय माहोरे की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया था। आरोपी सोनू पहाड़े, दया बिझांडे, श्रावण परतेती के कब्जे से बंडल और बाइक जब्त की गई। एएसआई नंदलाल चौकसे, प्रधान आरक्षक राजेंद सिंह, आदित्य, नारायण खरपुसे, शांताराम पवार, एवं लता श्रीवास्तव सहित अन्य ने आरोपियों को दबोचा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो